2024 Royal Enfield Scram 450 कैमरे में क़ैद – अलॉय व्हील, 4 इंच TFT display

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
2024 Royal Enfield Scram 450
---Advertisement---

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में भारत के 350 और 650 सीसी सेगमेंट पर राज कर रही है और अब अपनी नई स्क्रेम 450 के साथ कंपनी 450 सीसी सेगमेंट को भी डोमिनेट करने का इरादा बना चुकी है।

2024 Royal Enfield Scram 450 spied

और हाल ही में 2024 रॉयल एनफील्ड scram 450 कैमरे में कैद हुई है और यह गाड़ी जहां तक संभव है एक 450 सीसी इंजन के साथ आएगी और कंपनी ने इसमें काफी बड़े बदलाव किए हैं जो कि भारतीय ग्राहकों की जरूरत को देखकर बनाए गए हैं।

कैमरे में कैद तस्वीरों से सामने आया है कि यह नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 में टेलिस्कोप और पिछले टायर चौड़े हो सकते हैं साथ ही एक गोलाकर फ्यूल टैंक भी मिलेगा।

Feature Details
Engine 452cc, liquid-cooled, single-cylinder, DOHC, 4-valves
Max Power 40.02 PS
Max Torque 40 Nm
Gearbox 6-speed
Suspension (Front) Telescopic forks
Suspension (Rear) Monoshock
Brakes (Front) 320 mm disk
Brakes (Rear) 270 mm disk
ABS Dual-channel ABS (standard)
Tire Size 17-inch alloys with road-biased tires
Seat Height Expected to be less than 800 mm
royal enfield scram 450 specs

 

2024 Royal Enfield Scram 450 Key फीचर्

2024 Royal Enfield Scram 450
2024 Royal Enfield Scram 450

अब बात करते हैं इस अपकमिंग रॉयल एनफील्ड scram 450 के कुछ महत्वपूर्ण फीचर जो कि आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।

रॉयल एनफील्ड की 450 cc पोर्टफोलियो में यह गाड़ी सबसे अफॉर्डेबल होने वाली है इसमें हिमालय 450 के मुकाबले स्टैंडर्ड टेलीस्कोपिक फोर्क दिए हुए हैं फ्रंट में साथ ही यह भी संभावना है कि usd fork कंपनी के वैकल्पिक फीचर में ऐड करे।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में all एलइडी लाइटिंग सेटअप मिलेगा साथ ही डुएल चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर ऑफर की जाएगी साथ ही रियर में आपको मोनोसुक सस्पेंशन भी दिए जाएंगे।

तस्वीर को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि इस गाड़ी में आपको गोल हेडलैंप, कर्वी फ्यूल टैंक,ऑफसेट फिलर के साथ एलॉय व्हील, फोर्क गैटर, सिंगल पीस सीट, सर्कुलर 4 इंच टीएफटी डिस्पले जो कि ब्लूटूथ और फोन कनेक्टिविटी के साथ आती है दी जाएगी।

2024 Royal Enfield Scram 450 इंजन और परफार्मेंस

कैमरे में कैद हुई नहीं रॉयल एनफील्ड स्क्रेम 450 में आपको दोनों छोर पर 17 इंच की एलॉय व्हील दिए जाएंगे जो की कंट्रोल और हैंडलिंग को एडवांस करेंगे साथ ही सीट हाइट 800 म से कम होने की आशंका है।

इंजन की बात करें तो इसमें जहां तक संभव है एक 452 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर DOHC 4 वाल्व इंजन दिया जाएगा जो की 40.02ps की अधिकतम पावर और 40 nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करेगा यह इंजन एक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होगा।

Read More: New महिन्द्रा थार desert एडिशन हुआ लॉन्च

2024 Royal Enfield Scram 450 की कीमत ओर राइवल्स 

अगर रॉयल एनफील्ड की तरफ से लांच होने वाली है इसे स्क्रीम 450 बाइक की कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 2.3- 2.4 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

इस गाड़ी का भारतीय बाजार में मुकाबला हीरो mavrick जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपए शुरुआती एक्स शोरूम तथा केटीएम 390 ड्यूक जिसकी शुरुआती कीमत 3.10 लाख है, के साथ होने वाला है।

Leave a Comment