2024 updated Renault kwid EV Launched: नया इंटिरियर, टेक ओर इंडिया के लिए बडी खुशखबरी?

By newspurofficial.com

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

रीनॉल्ट कंपनी की दूसरी ब्रांड Dacia ने अपनी 2024 में स्प्रिंग ev को सबके सामने उजागर कर दिया है यह इलेक्ट्रिक गाड़ी रेनॉल्ट क्विड ev जैसी नजर आती है मगर इसकी डिजाइन इंटीरियर और टेक्नोलॉजी में बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं।

Renault Dacia स्प्रिंग EV लुक्स

स्प्रिंग dacia का यह ताजा वर्जन एक नया मॉडल लगता है मगर असलियत में यह नया नहीं है बल्कि 2021 में लॉन्च किए गए मॉडल का एक हेविली अपडेटेड वर्जन है स्प्रिंग और इसकी छोटी बहन रेनॉल्ट के जेडी चीन और कुछ अन्य देश में एक साथ बिक्री पर उतर गई थी और वह दोनों ही गाड़ियां अपनी-अपनी कैटेगरी में सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक गाड़ियां बन चुकी है।

 

कुल मिलाकर बात यह है कि नहीं स्प्रिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी पुरानी डस्टर का एक अपग्रेड इलेक्ट्रिक मॉडल है इसके फ्रंट में आपको होरिजेंटल led day टाइम रनिंग लैंप जो की ग्रिल के अंदर मर्ज हो रखे हैं और देसिया का लोगो सेंटर स्टेज में दिया गया है साथ ही हेडलैंप को बंपर के नीचे पोजीशन किया गया है साथ ही ग्रिल के अंदर ही एक डेडीकेटेड चार्जिंग पोर्ट के साथ इसका सामने का लूक पहले की तुलना में स्लिम हो गया है।

Dacia स्प्रिंग EV का इंटिरियर ओर टेक्नोलोजी

देसिया की स्प्रिंग EV के अंदर एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड किया गया है जो की पूर्ण रूप से रेनॉल्ट की डस्टर से इंस्पायर होकर बनाया गया है इसके नए स्टीयरिंग व्हील में इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स और इन्फोटेनमेंट स्क्रीन भी ऐसा लगता है कि रेनॉल्ट की डस्टर से ही इंस्पायर है।

स्प्रिंग EV में एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम दिया गया है जैसे कि लेन कीपिंग असिस्टेंट, एडवांस्ड इमरजेंसी ब्रेकिंग और एक ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग सिस्टम।

 

साथ ही इसमें “my सेफ्टी” के नाम से फिजिकल बटन दिया गया है जो कि तुरंत ADAS सेटिंग को एक्सेस करने और डिसएबल करने की सुविधा ड्राइवर को देता है साथ ही इसमें दो स्टैंडर्ड एयरबैग और ABS मिलता है इसके टॉप वैरियंट में एक 10.01 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन आती है जो की वॉयरसली अपडेट होती है।

Dacia spring EV का पावर्ट्रेन और बैट्री पैक

इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो बैटरी विकल्प 45hp और 65hp मिलते हैं यह एक फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक गाड़ी है ज्यादा पावर वाली वेरिएंट में यह गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 13.7 सेकंड में हासिल कर लेती है साथ में इसका छोटा बैट्री पैक 26.5 किलो वाट में 220 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज मिलती है इस गाड़ी का वजन 1 टन से भी काम 984 किलो है।

भारत में कब तक होगी लॉन्च?

रेनॉल्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिलापल्ले पिछले साल एक पब्लिकेशन पर कहा था कि वह जल्द ही इंडिया में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाड़ी उतारने जा रही है और यह एंट्री लेवल गाड़ी नई स्प्रिंग EV हो सकती है हालांकि अभी तक इसकी इंडिया टाइमलाइन अनिश्चित है।

मगर यदि dacia स्प्रिंग EV भारत में रेनॉल्ट क्विड ev के तौर पर लॉन्च होती है तो इसका सीधा सामना भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में mg की कॉमेट और टाटा टियागो EV के साथ होगा।

Leave a Comment