Okaya First Electric Bike Launched : इंडियन ऑटोमोबाइल में आये दिन कई इलेक्ट्रिक बाइक्स एंड कार्स लिस्ट की जा रही है। जिससे साफ पता चलता है की आगामी कुछ ही सालों में ऑटोमोबाइल मार्केट सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ही आधार पर चलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सभी वहान निर्माता कम्पनियाँ भी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ाने में लगी है। Okaya ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर दी है। जो काफी अन्य बाइक्स की तुलना में काफी अच्छी रेंज देने की क्षमता रखती है। इस बाइक का नाम Disruptor है।
Okaya First Electric Bike Launched
Okaya First Electric Bike Launched : Okaya कम्पनी मूल रूप से तो बैटरी निर्माता कम्पनी है। लेकिन कम्पनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक्स सेगमेंट में एंट्री ली है। ये बाइक कम्पनी ने अपने प्रीमियम ब्रांड Ferrato (फेराटो) के साथ मिलकर तैयार की है. जो एक बजट फ्रेंडली स्पोर्टी बाइक है. ये बाइक मिडल क्लास फॅमिली लोगों के लिए एकदम परफेक्ट होगी।
ओकाया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Disruptor है. जो की एक स्पोर्टी लुक इलेक्ट्रिक बाइक है. इस बाइक का लुक काफी आकर्षक और प्रीमियम है. जो लाखो कस्टमर्स को अपनी और खींचता है. इसमें काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए गए है। इसकी पर्फोमन्स मार्केट में मौजूद बाइक्स की तुलना में काफी ज्यादा है। जो इसके प्रति लोगों के विश्वास को और ज्यादा मजबूत बनाता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 129 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। इसमें एक्स्ट्रा साउंड सिस्टम एग्जॉस्ट दिया गया है।
Disruptor Price in India
Disruptor एक बजट रेंज इलेक्ट्रिक बाइक है. जो काफी अफोर्डेबल कीमत में आसानी से आपकी हो सकती है. Disruptor Price in India की बात करे तो इसकी अक्स शोरूम प्राइस 1.59 लाख रूपये से शुरू होती है. हालाँकि इसकी कीमत राज्यों के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है. जैसे दिल्ली शहर में इसकी कीमत मात्र 1.41 लाख रूपये (अक्स शोरूम) है. इस बाइक में सब्सिडी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
ये भी पढ़े :- MG Electric Car की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री – कम कीमतों ने बढ़ाई ग्राहकों की रूचि
Disruptor Top And High Speed
आमतौर पर इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कस्टमर्स की शिकायत रहती है की बाइक की रेंज कम है. लेकिन Disruptor Electric Bike ने ये शिकायत दूर कर दी है. जानकारी के लिए बता दे Disruptor को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 129 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Ferrato Disruptor Features And Specifications
ये देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे साउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इसमें साउंड बॉक्स लगवाने के लिए कस्टमर्स को अलग से 10 हज़ार रूपये का चार्ज देना होगा। ये 3 राइडिंग मोड्स सिटी, स्पॉट्स और ईको मोड्स के साथ मार्केट में पेश की गई है. इस बाइक में अनेको दमदार फीचर्स दिए गए है. जो निम्न प्रकार से है….
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें Wifi, ब्लूटूथ, मोबाइल और जीपीएस कनेक्टिविटी के विकल्प दिए गए है। इसके अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स में जियो फेंसिंग और व्हीकल को चोरी होने से बचाने के लिए फाइंड माई व्हीकल का फीचर इंटीग्रेट है।
बाइक को बेहतर डिज़ाइन और आकर्षक लुक देने के लिए 17 इंच के एलॉय व्हील्स लगाये गए है। दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। साथ ही डिजिटल हाइब्रिड डिस्प्ले भी दी गई है।
बाइक में 3.9 kwh की लिथियम आयन LFP बैटरी लगाई गया है। जो 6.3 किलोवाट का पीक पावर और 67Nm का टॉर्क उत्तपन करता है. इसकी बैटरी IP67 से लैस है।
Ferrato Disruptor Electric Bike
Bike Name | Ferrato Disruptor |
Type | Electric |
Range | 129Km |
Price | 1.59L |
Official Site | CLICK HERE |
डिस्कलमेर : इस लेख में हालही में बाजार में लांच की गई बाइक Ferrato Disruptor बाइक की प्राइस स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी है. जिसका उद्येश्य सिर्फ देश दुनिया तक खबर पहुंचना है. हालाँकि हमने इस लेख को ध्यान-पूर्वक लिखा है, मगर फिर भी इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आप हमे सूचित कर सकते है. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है. धन्यवाद !