Royal Enfield Classic 650 : भारत में Royal Enfield का क्रेज लोगों में सर चढ़कर बोलता है. हर किसी की पहली पसंद Royal Enfield ही होती है. जबरदस्त लुक और दमदार साउंड के चलते ये राहगीरों को आकर्षित कर लेती है। भारत में पॉपुलर बाइक की लिस्ट में Royal Enfield हमेशा अपनी पॉजिशन बनाये रखती है। जानकारी के लिए बता दे इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में 350cc या इससे ऊपर के सेगमेंट में रॉयल इन्फिल्ड अधिक बिक्री दर्ज करने वाली बाइक है। कम्पनी की सबसे पॉपुलर बाइक Royal Enfield Classic अब अपने नए मॉडल Royal Enfield Classic 650 को बाजार में पेश करने वाली है।
Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650 का अपडेटेड मॉडल पेश करने वाली है. जिसको ओर ज्यादा आकर्षक बनाने के साथ-साथ इसके फीचर्स को भी मॉडिफाई किया जायेगा। इस बाइक को 2021 में मार्केट में उतारा गया था। जिसको कस्टमर्स ने काफी अच्छा सपोर्ट किया। कम्पनी ने अब इसी बाइक को मिड-लाइफ अपडेट देकर फिर से नए मोडल को लांच करने की घोषणा कर दी है. जिसके नये मॉडल को कुल 3 नये वेरियंट्स में लांच किया जायेगा। इनके ग्राफ़िक्स और फीचर्स में काफी बड़ा बदलाव किया गया है।
New Royal Enfield Classic 650 Launching Date India
कम्पनी की ओर से न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फ़िलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही है. लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो इस बाइक को साल 2025 तक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा जा सकता है. फ़िलहाल ये टेस्टिंग स्टेज पर ही है। इसपर काम जारी है।
खबरों की माने तो कम्पनी न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से पहले रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर बाइक को लांच करेगी। जिसको साल 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है।
न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : Engine
कम्पनी ने इस न्यू बाइक के इंजन में भी बड़ा बदलाव किया है. इसमें 648cc पैरेलल–ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया है। जो 47bhp की अधिकतम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क उत्तपन करने की क्षमता रखता है। इसके आलावा इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें हैलोजन टर्न सिग्नल्स, एक सर्कुलर एलइडी हेडलैंप, अपराइट हैंडलबार और स्पोक्ड व्हील जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
क्लासिक 350 के फीचर्स स्प्लिट सीट डिजाइन, वायर-स्पोक व्हील और रेट्रो हेडलाइट कैप को भी इसमें ऐड किया गया है।
न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डिज़ाइन
न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को काफी प्रीमियम लुक और डिज़ाइन में तैयार किया है. बाइक में कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और फ्रंट सस्पेंशन इंटरसेप्टर 650 जैसी RSU टेलीस्कोपिक यूनिट दी गई है। इसकी टेस्टिंग के दौरान इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिनको देखने के बाद कहा जा सकता है की बाइक राइडर को काफी लग्जरी अनुभव देगी। जो कम्पनी की हमेशा से ही पहचान रही है।
New Royal Enfield Classic 650 Price
Royal Enfield Classic 650 के मौजूदा मोडल की Price की बात करे तो इसकी कीमत 3 लाख 20 हज़ार (अक्स शोरूम) से शुरू होती है. इस लिहाये से इसके नये अपडेटेड मॉडल की प्राइस इंडियन मार्केट में साढे तीन लाख रूपये (अनुमानित) तक हो सकती है। हालाँकि कम्पनी की ओर से फ़िलहाल इसकी आधिकारिक कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
New Royal Enfield Classic 650 Overview 2024
Bike Name |
New Royal Enfield Classic 650 |
Type | Fuel |
Launching Date | Expected 2025 |
Price | 3.50L (expected) |
Official Site | CLICK HERE |
डिस्कलमेर : इस लेख में आगामी बाइक रॉयल इनफील्ड क्लासिक 650 के बारे में न्यूज़ लिखी गई है. जिसमे उसकी लॉन्चिंग डेट, प्राइस और फीचर्स के विवरण को कवर किया है। इसका सोर्स न्यूज़ मीडिया है. अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसे फॅमिली और दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है।