Mahindra Scorpio X – Mahindra का नया पिक अप truck जल्द होगा लॉन्च

By newspurofficial.com

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

महिंद्रा के पिकअप ट्रक भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी दमदार मजबूती के लिए बहुत मशहूर है और अब कंपनी अपने एक स्कॉर्पियो N बेस्ड पिकअप ट्रक पर काम कर रही है।

Mahindra Scorpio X ट्रेडमार्क हुआ फाइल

महिंद्रा के द्वारा हाल ही में स्कॉर्पियो X नेम प्लेट से एक ट्रेडमार्क फाइल किया गया है जो की अपकमिंग स्कॉर्पियो N बेस्ड पिकअप ट्रक के लिए है।

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो C के साथ अन्य ट्रेडमार्क स्कॉर्पियो एक्स स्कॉर्पियो L, स्कॉर्पियो M, और स्कॉर्पियो Z भी फाइल किए थे मगर स्कॉर्पियो X के अलावा बाकी सभी ट्रेडमार्क रिजेक्ट कर दिए गए।

महिंद्रा का यह नया ट्रक 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है महिंद्रा इसे अपने भारतीय बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों जगह उतारेगी और इसकी टेस्टिंग इंडिया में होना शुरू हो चुकी है।

Mahindra Scorpio X  pik up

Mahindra Scorpio X – key details 

Features Specifications
Platform and Design – Based on the Scorpio N’s platform with a monocoque chassis.
  – Expect LED headlights, flared wheel arches, and an all-terrain tire setup.
  – Twin cab setup accommodating four or five occupants.
Interior and Features – Soft-touch materials, dual-tone finish, and bolstered seats.
  – Touchscreen infotainment system, adjustable seats, and safety features.
  – Level 2 ADAS technology, digital instrument cluster, and wireless charging.
Engine Specifications – Powered by a Gen-II all-aluminum mHawk diesel engine.
  – Available in two states of tune: 130bhp and 172bhp.
  – Four-wheel-drive system for off-road capability.
Transmission Options – Choice of 6-speed manual or Aisin-sourced 6-speed automatic transmission.
Advanced Features – Driver drowsiness detection5G connectivity support, and trailer sway mitigation.
  – Safety features include multiple airbags, ABS with EBD, and ISOFIX seat anchors.

 

Mahindra Scorpio X – interior और टेक

Read More: 2024 Kawasaki Ninja 500 Launched in India: कीमत 5.24 लाख

स्कॉर्पियो X में एक ट्विन कैब सेटअप मिलेगा जो की चार या पांच लोगों के बैठने की जगह के साथ आएगा इंटीरियर काफी हद तक स्कॉर्पियो N से मिलता जुलता होगा जैसे कि सॉफ्ट टच मटेरियल, बोल्स्टर सीट और एक डुएल टोन फिनिश।

फिचर्स के मामले में इस स्कॉर्पियो X ट्रक में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन और अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आएगा जैसा की स्कॉर्पियो एंड में मिलता है।

इसके अलावा आपको एडजेस्टेबल seat, सनरूप जैसे फिचर भी मिलेंगे सेफ्टी के मामले में यहां पर मल्टीपल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस विथ ABD जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

Mahindra Scorpio X – platform और डिजाइन

 

महिंद्र स्कॉर्पियो x एक ग्लोबल पिकअप कांसेप्ट को पिछले साल साउथ अफ्रीका में अनवेल किया गया था यह वहीकल स्कॉर्पियो N के प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा इसमें नई स्कॉर्पियो N के समान मोनोकोक चेसिस मिलेगा।

डिजाइन की बात करें तो इस कॉन्सेप्ट पिकअप ट्रक में एक चंकी बंपर, एलइडी हैडलाइट्स, एक बड़ा अपराइट ग्रिल, फ्लैट व्हील आर्चीज और टेरेंट टायर तथा एक रूप माउंटेड लाइट बार दिया जाएगा।

मगर इसके प्रोडक्शन वर्जन में महिंद्रा कास्ट कम करने के लिए इसके कुछ एलिमेंट की डिजाइन को स्कॉर्पियो N के समान भी रख सकता है।

Mahindra Scorpio X – engine 

वर्तमान में यह अपेक्षा की जा रही है कि स्कॉर्पियो एक्स ट्रक को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्पों में उतर जाएगा मगर वर्तमान कंपटीशन जो कि isuzu v क्रॉस और टोयोटा हीलक्स के साथ है को देखते हुए कंपनी से सिर्फ डीजल इंजन में भी लॉन्च कर सकती है।

महिंद्रा कंपनी वर्तमान में 2.2 लीटर डीजल इंजन दो पावर विकल्प 130 bhp और 172 बीएचपी में ऑफर करती है और इस पिकअप ट्रक में use केस और कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए 172 bhp का डीजल इंजन होने की काफी अच्छी गुंजाइश है।

Leave a Comment