Mahindra Scorpio N Z8 ‘select’ launched in India: Z8 से भी 1.65 लाख रुपए सस्ती मगर दमदार

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Mahindra Scorpio N Z8
---Advertisement---

महिंद्रा की स्कॉर्पियो N का एक नया वेरिएंट Z8 सिलेक्ट भारत में लॉन्च हो चुका है यह वेरिएंट ग्राहकों को एक अच्छा वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट कम कीमत पर देने के इरादे से लांच किया गया है तो चलिए जानते हैं इसके स्पेस और वेरिएंट्स।

Mahindra Scorpio N Z8 ‘select’ कीमत और वेरिएंट्स 

स्कॉर्पियो N का यह नया वेरिएंट z6 और z8 वेरिएंट के बीच का एक वेरिएंट होने वाला है यह वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में ग्राहकों को ऑफर किया जाएगा।

साथ ही स्कॉर्पियो N Z8 सिलेक्ट वेरिएंट मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली वेरिएंट की कीमत 16.99 लख रुपए से शुरू होती है जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली वेरिएंट की कीमत 18.49 लख रुपए रखी गई है।

Mahindra Scorpio N Z8 ‘select’ स्पेसिफिकेशन 

Specification Details
Engine Options – 2.0-liter turbo-petrol engine (203hp) – 2.2-liter diesel engine (175hp)
Transmission – 6-speed manual – 6-speed automatic
Exterior Finish – Available in captivating ‘Midnight Black’ color
Features – 17-inch diamond-cut alloy wheels – LED lighting – 8.0-inch touchscreen infotainment system – 7.0-inch TFT instrument cluster – Wireless Android Auto and Apple CarPlay – Sunroof – Rear disc brakes – Comprehensive safety suite with six airbags and ESC
Price Range – ₹16.99 lakh to ₹18.99 lakh (ex-showroom)

2024 महिंद्र स्कॉर्पियो N z8 सिलेक्ट वेरिएंट एक बेहतरीन डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी से संपूर्ण प्रोडक्ट है इसमें बहुत ही प्रीमियम फीचर जैसे की एड्रेनोक्स कनेक्ट, बिल्ट इन अलेक्सा, सिग्नेचर ड्यूल बैरल एलइडी हेडलैंप, और r17 डायमंड कट एलॉय व्हील भी मिलते हैं।

Mahindra Scorpio N Z8 ‘select’ टेक ओर interior 

Mahindra Scorpio N Z8
Mahindra Scorpio N Z8

अगर महिंद्र स्कॉर्पियो N z8 सिलेक्ट के इंटीरियर की बात करूं तो इसमें आपको एक कॉफी ब्लैक लेदर रेट इंटीरियर मिलता है जो की grandeur और कंफर्ट का अनुभव देगा।

 साथ ही सॉफ्ट टच आईपी के साथ बहुत ही बारीकी से डिजाइन किया हुआ इंटीरियर ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को एक शानदार अनुभव करने का मौका देता है कंफर्ट के साथ में टेक्नोलॉजी की बात करें तो स्कॉर्पियो N z8 सिलेक्ट में एक 20.32 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 17.78 सेंटीमीटर का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर क्लस्टर, एड्रेनोक्स कनेक्ट जो की 60 से भी ज्यादा कनेक्ट कार फंक्शनैलिटीज के साथ आता है।

इसके अलावा स्कॉर्पियो N z8 सिलेक्ट में आपको बिल्ट इन अलेक्सा, सनरूफ, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी मिलता है यह सारी चीज ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एक सुखद यात्रा का बेहतरीन प्रबंधन करती है।

Read More: Mahindra Scorpio X – Mahindra का नया पिक अप truck जल्द होगा लॉन्च

Scorpio N Z8 ‘select’ इंजन और सेफ्टी फीचर्स 

अब बात करते हैं स्कॉर्पियो N z8 सिलेक्ट के परफॉर्मेंस के बारे में इस गाड़ी के बोनट के नीचे एक रॉबस्ट TGDi mstallion पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दोनों ग्राहकों के पसंदीदा अनुसार उपलब्ध है।

इस दमदार SUV में एक 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 200 हॉर्स पावर तक की पावर और 370 न्यूटन मीटर का तोड़ उत्पन्न कर सकता है साथ ही एक दूसरा विकल्प 2.2 लीटर का डीजल इंजन जो की 172 हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है मिलता है।

परफॉर्मेंस के साथ में महिंद्रा ने इस जॉइंट एसयूवी में सेफ्टी का भी पूरा बंदोबस्त फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डंपिंग FDD, मल्टीट्यूड सेंट्रल लैंड टेक्नोलॉजी MTVCL और एडवांस सेफ्टी फीचर जैसे की इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ESP और 6 एयरबैग के साथ में कर रखा है।

Mahindra Scorpio N Z8 ‘select’ राइवल्स 

Mahindra Scorpio N Z8
Mahindra Scorpio N Z8

स्कॉर्पियो एंड z8 सिलेक्ट वेरिएंट महिंद्रा की डीलरशिप पर 1 मार्च 2024 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए महिंद्रा ने अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को भी बहुत तेज किया है भारत के सव मार्केट में महिंद्रा स्कार्पियो और z8 सिलेक्ट का सीधा मुकाबला TATA harrier/Safari और ह्युंडई Creta के साथ होने वाला है

Leave a Comment