Toyota Innova hycross ने 14 महिने में बेचे 50, 000 यूनिट: हर घंटे 5 गाड़ी

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Toyota Innova hycross
---Advertisement---

टोयोटा कंपनी की इनोवा हाई क्रॉस ने भारत में पिछले 14 महीना में 50,000 यूनिट सेल करके एक नया माइलस्टोन अचीव किया है कंपनी में लगभग हर घंटे पर पांच इनोवा हाई क्रॉस बची है इस व्हीकल को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।

Toyoto इनोवा हाईक्रॉस सेल्स रिपोर्ट 

लॉन्च के 14 महीने बाद आज तक इनोवा हाई क्रॉस के 56,000 से भी ज्यादा यूनिट भारत में बिक चुके हैं और लगातार हर महीने बिक्री का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जनवरी 2024 में इनोवा हाई क्रॉस ने एक रॉबस्ट सेल्स रिकॉर्ड 6,798 यूनिट बेचकर बनाया है जो कि इससे पिछले महीने दिसंबर 2023 में 4,115 यूनिट इनोवा हाई क्रॉस के भारत में बिके थे 2023 में हर महीने कंपनी की यह गाड़ी 4,000 यूनिट पर मंथ के बेंचमार्क को पार कर रही है।

Toyota Innova hycross
Toyota Innova hycross
Source: Rushlane

अगर एग्जैक्ट नंबर की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस के लॉन्च के बाद से लेकर आज तक 56,412 यूनिट बेचे जा चुके हैं और इनोवा हाई क्रॉस की मंथली एवरेज सेल 4,029 यूनिट है इस बिक्री के पीछे का सबसे बड़ा कारण इनोवा का हाइब्रिड वेरिएंट है जो कि ग्राहकों में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुका है और ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने में अच्छा साबित हो रहा है।

कैसे बनी ग्राहकों की पहली पसन्द ?

Toyota Innova hycross
Toyota Innova hycross

इनोवा हाई क्रॉस को इनोवा ब्रांड नाम का बहुत ही बड़ा साथ देखने को मिला है साथ ही इनोवा हाई क्रॉस में बहुत सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं जिनमें नया स्ट्रांग हाइब्रिड पावर ट्रेन भी शामिल है इस एमपीवी में 2 लीटर टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर पेट्रोल इंजन दिया गया है साथ ही इसका हाइब्रिड वेरिएंट 186ps की अधिकतम पावर जेनरेट करता है वही पेट्रोल ऑन मॉडल 174ps तक की पावर उत्पन्न करने में सक्षम है और दोनों ही मॉडल CVT ट्रांसमिशन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

ग्राहकों को सबसे ज्यादा लुभाने वाला फीचर और फंक्शन इनोवा हाई क्रॉस की फ्यूल एफिशिएंसी है इसका पेट्रोल ऑन वेरिएंट 16.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है वही हाइब्रिड वेरिएंट बेस्ट इन क्लास 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है साथ ही कंपनी ने इनोवा हाई क्रॉस की कंफर्ट और ड्राइविंग परफॉर्मेंस पर भी बहुत अच्छा काम किया है।

Read More: 5 मार्च को भारत में लॉन्च होगी BYD Seal EV

इनोवा हाई क्रॉस के सैगमेंट फर्स्ट फीचर्स

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस अपने स्पोर्टी और सुन लाइक प्रोफाइल के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस हुई है और इसके सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की लिस्ट आपको नीचे दी हुई है।

  • इंपोजिंग ग्रिल और डंपर 
  • ट्राई आई एलइडी हेडलैंप 
  • फर्स्ट इन सेगमेंट ड्यूल फंक्शन डीआरएल इंडिकेटर के साथ और 
  • R18 मैटेलिक एलॉय व्हील 
  • स्पोर्टी रूप स्पॉयलर और सरफेस एमिटिंग एलईडी टेललैंप्स 
  • वेंटीलेटर सीड्स
  • पावर बैक डोर 
  • रेयर सनसेट 
  • मल्टी जॉन ac 
  • इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM
  •  पावर ऑटोमेट रूफ माउंटेड
  •  एक 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 
  • 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 
  • 360 डिग्री कैमरा व्यू 
  • 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम 
  • 8 वें पावर ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन के साथ 
  • ब्लाइंड स्पॉट मिरर 
  • डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल 
  • लेन ट्रेस एसिस्ट 
  • प्री कोलाइजन वार्निंग और 65 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स

इनोवा hycross कीमत ओर राइवल्स 

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.92 लाख से शुरू होकर 19.82 लाख तक जाती है वही इनोवा हाई क्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 25.72 लाख से शुरू होकर 30.68 लाख तक जाती है।

टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का कोई भी भारतीय मार्केट में सीधा मुकाबला नहीं है मगर कुछ प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियां जैसे kia कैरंस और महिंद्रा मोराज्जो एक अच्छा अल्टरनेटिव हो सकता है।

Leave a Comment