महिन्द्रा XUV 300 फेसलिफ्ट जल्द भारत में होगी लॉन्च: फिचर्स में मिलेंगे बड़े अपग्रेड

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
महिन्द्रा XUV 300
---Advertisement---

महिंद्रा जल्द ही अपने xuv 300 फेसलिफ्ट को बड़े वर्जन और ज्यादा बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है।

महिन्द्रा XUV 300 फेसलिफ्ट डिज़ाइन 

कुछ ही समय पहले XUV 400 को बड़ा अपडेट इंटीरियर में देखने को मिला था मगर उसके डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव नहीं थे मगर XUV 300 में डिजाइन को एक एसथेटिक लुक दिया जाएगा।

एक स्पाई इमेज से यह सामने आ रहा है कि महिंद्रा अपनी इस नई फेस लिफ्ट मॉडल को BE05 इलेक्ट्रिक मॉडल से इंस्पिरेशन लेकर मॉडिफाई करेगा इसमें आपको कंपैक्ट हेडलैंप और c shapes LED DRLs मिलेंगे।

महिन्द्रा XUV 300
महिन्द्रा XUV 300

इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में बपर और ग्रिल पर डिजाइन को लेकर बहुत अच्छा काम किया गया है जो की BE रेंज वाली गाड़ियों से इंस्पायर्ड लगता है।

इन सब के अलावा महिंद्रा ने 300 फेस लिफ्ट में एक रिवैंप टेलगाते और फुल विड्थ LED लाइट स्ट्रिप देने की भी पूरी पूरी आशंका है।

महिन्द्रा XUV 300 फेसलिफ्ट इंटिरियर 

2024 में लांच होने वाली XUV 300 फेस लिफ्ट में बाहरी आवरण के अलावा केबिन के अंदर भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे इसमें केबिन में पहले की तरह बोरिंग इंटीरियर नहीं होगा बल्कि नया इंटीरियर xuv 400 से प्रेरणा लेकर एक फ्रेश लुक देगा और स्टीयरिंग व्हील को भी दोबारा डिजाइन किया गया है।

महिन्द्रा XUV 300 फेसलिफ्ट फीचर्स

महिन्द्रा XUV 300
महिन्द्रा XUV 300

टेक्नोलॉजी में भी आपको इस गाड़ी में बड़े अपडेट मिलेंगे जिनमे 10.25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की एड्रोनिक्स को सपोर्ट करती है मिलेगी। साथ ही आपको इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी और एप्पल कार प्ले तथा एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी मिलेगा।

Read More: “Jawan” एक्ट्रेस priya Mani Raj ने खरीदी ब्रांड New Mercedes Benz GLC

इन सबके अतिरिक्त आपको इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, push स्टार्ट स्टॉप बटन, OTA अपडेट, इनबिल्ट अमेजॉन अलेक्सा असिस्टेंट, ऑटो डेमिंग IRVM, वायरलेस चार्जिंग पैड, 6 एयरबैग और क्रूज कंट्रोल के साथ काफी फीचर्स मिलेंगे।

महिन्द्रा XUV 300 फेसलिफ्ट engine

बोनट के नीचे xuv 300 में ज्यादा बड़े अपडेट नहीं है इसमें पहले वाला ही इंजन लाइनअप देखने को मिलेगा जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 110  की पावर 200 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, 1.2 लीटर TGDi टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 130 ps की पावर और 230 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 117 ps की पावर और 300 nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है मिलेंगे।

यह सभी इंजन एक अच्छा स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है।

महिन्द्रा XUV 300 2024 फेसलिफ्ट प्राइस और कीमत

पलंकी ऑफिशियल अभी तक इसकी कीमत का कोई अंदाजा नहीं है मगर यह बेस मॉडल जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.5 लख रुपए है से काफी ज्यादा होने वाला है।

ऑटोमोबाइल मार्केट में यह गाड़ी टाटा की नेक्सों, किया कि सोनेट और हुंडई की वेन्यू तथा मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ कड़ी टक्कर में है।

Leave a Comment