Made In India Bike Royal Enfield Shotgun 650 launched in Europe: कीमत 7.05 लाख

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Royal Enfield Shotgun 650
---Advertisement---

रॉयल एनफील्ड भारत की सड़कों और लोगों के दिलों में राज करने वाली गाड़ी की प्रोडक्ट शॉटगन 650 जो की मेड इन इंडिया बाइक थी हाल ही में यूरोप में लॉन्च कर दी गई है।

Royal Enfield Shotgun 650 का यूरोप में लॉन्च

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को भारत में लॉन्च करने के कुछ ही अब तो बाद यूरोपियन मार्केट में भी लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत यूके में 6699 पाउंड जो कि लगभग 7 लाख रुपए होती है रखा गया है। 

साथ ही रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की बिक्री फ्रांस, इटली, स्पेंड, जर्मनी और इटली में भी 7300 यूरो की शुरुआती कीमत पर शुरू हो चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 एक मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल है जिससे कि तमिलनाडु के प्लाट पर बनाया जाता है और ग्लोबल मार्केट में आयात के लिए भेजा जाता है भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होती है।

Specification Feature
Engine Type 4 Stroke, Air-Oil Cooled, SOHC Engine
Engine Displacement 648 cc
Max Power 47.65 PS @ 7250 rpm
Max Torque 52 Nm @ 5250 rpm
Emission Type BS6
Transmission 6-Speed Manual
Front Brakes Disc Brakes
Rear Brakes Disc Brakes
Tyre Size (Front/Rear) 100/90-18 / 130/70-18
Wheel Size (Front/Rear) 457.2 mm / 457.2 mm (Spoke Wheels)
Tyre Type Tubeless
Fuel Type Petrol
Compression Ratio 9.5:1
Weight 240 kg
Fuel Tank Capacity 13.8 liters
Mileage 22 kmpl
ABS Dual Channel
Tachometer Digital
Tail Light LED
Turn Signal Lamp Bulb
Variants Sheet Metal Grey (₹3.59 Lakh), Plasma Blue and Drill Green (₹3.70 Lakh), Stencil White (₹3.73 Lakh)
shotgun 650 sepcs

Royal Enfield Shotgun 650 Aesthetics 

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन ब्रांड की 650 प्लेटफार्म पर बनी चौथी मॉडल है इसी से प्लेटफार्म पर कंपनी ने कॉन्टिनेंटल, जीटी और सुपर meteor तथा इंटरसेप्टर को भी बनाया है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको चॉप्ड तथा कर्व्स फेंडर, एक फ्लैट और छोटा फ्यूल टैंक, वाइड हेंडलबार देखने को मिलते हैं रॉयल एनफील्ड इस गाड़ी को रिमूवेबल रियर सीट और लगेज रेट के साथ बेचता है।

ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो आपको एक थोड़ी कम 140 मिली मीटर की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलती है जो की थोड़ी बेकार सर सड़कों पर गाड़ी के लिए समस्या उत्पन्न कर सकती है।

Read More: Ather 450Apex deliveries started: magic Twist, 157 Km रेंज और Bold Design

Royal Enfield Shotgun 650 Features

शॉटगन 650 एक मस्कुलर बाइक है जिसकी रोड प्रसेंस बहुत ही लाजवाब है यह गाड़ी दिखने में काफी प्रीमियम लगती है।

इसे मस्कुलर मोटरसाइकिल में आपको एलइडी लाइटिंग हैलोजन टर्न इंडिकेटर के साथ मिलती है। गाड़ी का इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर एक ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है साथ ही एक यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।

Royal Enfield Shotgun 650 Engine

Royal Enfield shotgun 650 यूरोपियन मॉडल पूरी तरह से इंडियन मॉडल से मिलता है इसमें आपको इंडियन मॉडल की तरह ही 648 CC का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो की 46.4 बीएचपी की पावर और 42.5 nm का टॉर्क का उत्पन्न करता है इसका इंजन एक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में आता है।

परफॉर्मेंस की बात करूं तो शॉटगन 650 में 170 kmph की टॉप स्पीड मिलती है और इस गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Royal Enfield Shotgun 650 Rivals 

वैसे तो रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का भारत में कोई इतना खास कंपटीशन है नहीं मगर शॉटगन 650 का भारत में मुकाबला Jawa Perak, Jawa 42 Bobber, Royal Enfield Super Meteor 650 and Interceptor 650 के साथ होता है।

Leave a Comment