चीन की धीमी गति से बढ़ रही इकोनॉमी में ग्राहकों को सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग है और इसी सेगमेंट को कटर करने के लिए चीनी कंपनी यूआईडी ने अपनी नई BYD Qin+ DM-I Glory एडिशन सेडान लॉन्च कर दी है।
BYD Qin+ DM-I की कीमत और राइवल्स
ग्राहकों की सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी की मांग को पूरा करने के लिए चीनी कंपनी बिल्ड योर ड्रीम ने अपनी एक बजट प्लग इन हाइब्रिड सेडान BYD Qin+ DM-I 79,800 युआन, यानी 9.11 लाख रुपए की कीमत पर चीन में लॉन्च कर दिए।
इसे नई अफॉर्डेबल प्लग इन हाइब्रिड गाडी से ev वाहनों का अडॉप्शन काफी तेज हो जाएगा।
इस गाड़ी का बेस वेरिएंट इसकी कीमत से 2.5 लख रुपए महंगा था मगर फिर भी अपने कंपटीशन के मामले में काफी सस्ता मॉडल था और अब कंपनी ने इसका नया ग्लोरी एडिशन निकालकर मार्केट में कंपैक्ट गाड़ी सेगमेंट में एक मेजर डीसृप्शन की तैयारी कर रही है।
Byd इस नई हाइब्रिड गाड़ी के साथ अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक बड़ा खतरा बनने जा रही है जैसे कि चीन की मार्केट में फॉक्सवैगन की lavida गाड़ी बेस्ट सेलिंग गाड़ी है मगर यह नई ग्लोरी एडिशन हाइब्रिड गाड़ी उसे 15% सस्ती है इसी तरह टोयोटा की corolla के बेस मॉडल से यह गाड़ी 40% सस्ती है साथ ही हाइब्रिड टोयोटा prius से यह गाड़ी 50% सस्ती है जो कि अब इन बड़ी कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ा खतरे का संकेत नजर आ रही है।
BYD Qin+ DM-i Glory Edition Specification
Specification | Details |
---|---|
Length | 4,765 mm |
Width | 1,837 mm |
Height | 1,495 mm |
Wheelbase | 2,718 mm |
Engine | 1.5L displacement engine |
Maximum Power | 81 kW |
Maximum Torque | 135 Nm |
Electric Motor Options | 180 hp / 233 lb-ft (316 Nm) <br> 197 hp / 240 lb-ft (325 Nm) |
Battery Capacity | Available in 8.32 kWh and 18.32 kWh options |
All-Electric Range | Approximately 55 kilometers (34 miles) |
Read More: Hyundai i20 N Line Facelift launched in Europe
BYD Qin+ DM-i performance और पावरट्रेन
यह तो बात हुई BYD Qin+ DM-I Glory एडिशन सिडान की कीमत और प्रतिद्वंद्वी की इस नए ग्लोरी एडिशन में 1.5 लीटर नेचरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 110 हॉर्स पावर की अधिकतम ऊर्जा और 135 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है साथ ही इंटीग्रेटेड मोटर दो कंफीग्रेशन 180hp/ 316nm और 197hp/325nm में उपलब्ध है।
साथ ही ग्लोरी एडिशन सेडान में दो बैट्री पैक विकल्प 8.32 KWh एक 18.32 KWh यूनिट मौजूद है और इसकी ऑल इलेक्ट्रिक रेंज 55 किलोमीटर है।
BYD Qin+ DM-i ग्लोरी एडिशन के मुख्य फीचर्स
भले ही इस BYD Qin+ DM-i हाइब्रिड सेडान कीमत कम होती है मगर कंफर्ट और कन्वीनियंस में कंपनी ने कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया है इसका केबिन एक बड़ी टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से वेल इक्विप्ड है और इंटीरियर लेदर सीट और लीटर डैशबोर्ड तथा मेटल स्फीयर ग्रिल तथा एयर वेंट के साथ बहुत ही कंफर्टेबल बनाया गया है।
Byd का इस गाड़ी को लेकर भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए भी बहुत बड़े प्लान है कुछ भविष्य की संभावित गाड़ियां जो कि भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है उनमें Byd dolphin Ev, BYD Seal और Byd sea lion शामिल है।