टेक्नो ने अपना लेटेस्ट गेमिंग स्माटफोन Techno pova 6 Pro 5g को 26 फरवरी सोमवार को बर्सिलोना, स्पेन में हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सबके सामने उजागर कर दिया है।
Techno pova 6 Pro 5g price in India and availability
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G कॉल लॉन्च इंडिया फिलीपींस और सऊदी अरब में फरवरी अंत से शुरू हो जाएगा। और अगली कुछ महीनो में ही यह नया गेमिंग स्माटफोन साउथ ईस्ट एशिया साउथ एशिया थे मिडल ईस्ट और लेटिना अमेरिका में भी लॉन्च होगा।
यह टेक्नो पौवा 6 प्रो 5G पिछले साल लॉन्च हुए टेक्नो पोवा 5 प्रो का एक अपडेट वर्जन होगा जिसकी कीमत हालांकि अभी तक उजागर नहीं हुई है मगर टेक्नो pova 5 प्रो पिछले साल 14,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।
Techno pova 6 Pro 5g Specification
Techno pova 6 Pro 5g कंपनी का पहला ऐसा हैंडसेट होने वाला है कि जो की डॉल्बी एटमॉस स्पेशल साउंड को सपोर्ट करता है साथ ही इस हैंडसेट के रेयर पैनल पर एक 210 एलईडी वाली मिनी एलइडी लाइटिंग भी मौजूद है जो की अलग-अलग सिनेरियो के लिए अलग से कस्टमाइज की जा सकती है।
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.78 inches, AMOLED, 1080 x 2460 pixels, 120Hz refresh rate, 1300 nits peak brightness |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 (6 nm), Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) |
RAM | 8GB or 12GB |
Storage | 256GB internal storage, expandable via microSDXC card |
Main Camera | – 108 MP (wide), 0.7µm, PDAF<br>- 2 MP (auxiliary lens) |
Selfie Camera | 32 MP (wide) |
Battery | 6000 mAh, non-removable, 70W wired charging (50% in 20 min, 100% in 50 min) |
Operating System | Android 14 with HiOS 14 |
Biometrics | In-display fingerprint sensor |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NFC, Infrared port |
Audio | Stereo speakers, 3.5mm headphone jack, 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res wireless audio |
Colors | Comet Green, Meteorite Grey |
Techno pova 6 Pro 5g प्रॉसेसर
Techno pova 6 Pro 5g मैं मीडियाटेक का 6 nm वाला MediaTek Dimensity 6080 (6 nm), Octa-core प्रोसेसर होगा जो की 12 जीबी ram और 256 जीबी ऑन बोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा।
थर्मल मैनेजमेंट की बात करें तो इस 5G फोन में टोटल 27,342 मिली मीटर का Cooling एरिया है इसमें एक esport प्रो ऑपरेशन इंजन और 4D वाइब्रेशन सेंसर भी गेमिंग के लिए दिया गया है।
Read More: Nothing Phone 2a का design, colours और फीचर लॉन्च से पहले ही हुए लीक
Techno pova 6 Pro 5g Display
Techno pova 6 Pro गेमिंग स्माटफोन में एक 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन 120 हज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी साथ ही डिस्प्ले में 2160 pwm डिमिंग और टीयूवी rheinland सर्टिफिकेशन भी आता है जो की को ब्लू लाइट एमिशन का प्रमाण है।
सेल्फी कैमरा के लिए स्क्रीन में एक होल पंच कट आउट जैसा आकार दिया गया है जो की एलइडी फ्लैश के साथ आता है।
Techno pova 6 Pro 5g कैमरा एंड बैट्री
इस गेमिंग फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है साथ ही फ्रंट में आपको एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा।
क्योंकि यह एक गेमिंग स्माटफोन है इसलिए इसे अधिक पावर की आवश्यकता होगी इसलिए इसमें एक 6000 Mah बैटरी आती है जो की 70 वोट चार्जिंग और 10 वोट रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल जीरो से 50% चार्ज सिर्फ 20 मिनट में होता है और जीरो से 100% चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगता है।
इस बैट्री पैक के साथ टेक्नो कंपनी यह भी दावा करती है कि आप इस मोबाइल को एक बार सिंगल चार्ज करने पर 11 घंटे की लगातार गेमिंग या 14 घंटे तक लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग या 31 घंटे कॉलिंग टाइम पा सकते हैं।