BYD dolphin Ev जल्द होगी भारत में लॉन्च: 427 Km रेंज मगर कीमत सिर्फ 11.64 लाख

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
BYD dolphin Ev
---Advertisement---

चाइनीस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने कुछ समय पहले भारत में अपने डॉल्फिन ev के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था और अब कंपनी ने चीन में इसकी कीमत घटा दी है और इसी के बारे में हम आज विस्तार से जानेंगे।

BYD dolphin Ev price in India

कंपनी ने अपनी डॉल्फिन evकी चीन में कीमत 14.6% से घटकर अब 99,800 युआन यानी लगभग 11.64 लख रुपए कर दी है

डॉल्फिन ev का बेस्ट वेरिएंट vitality है जो की 45 किलोवाट आर बैटरी पर के साथ आता है और इसकी कीमत 11.64 लख रुपए के आसपास है वहीं इसका टॉप वैरियंट डॉल्फिन फ्री है जो की 60 किलो वाट की बैट्री पैक के साथ आता है उसकी कीमत 112800 युआन यानी की लगभग 12.99 लाख भारतीय रुपए है।

यह इलेक्ट्रिक गाड़ी जल्दी की भारतीय बाजार में लांच होने वाली है क्योंकि कंपनी ने इसका ट्रेडमार्क पहले से ही भारत में फाइल कर दिया है।

BYD dolphin Ev specification

Specification Detail
Price $38,890 for Dynamic, $44,890 for Premium, $49,990 for Sport
Drivetrains Dynamic: 70kW/180Nm electric motor, 44.9kWh Blade battery. Premium: 150kW/310Nm electric motor, 60.48kWh battery
0-100km/h Time Dynamic: 12.3 seconds. Premium: 7.0 seconds
Efficiency Dynamic: 340km of range on the WLTP cycle, with DC charging at up to 60kW. Premium: 427km of range and DC charging at up to 80kW
Dimensions 4290mm long, 1770mm wide (with mirrors folded), 1570mm tall on a 2700mm wheelbase
Boot Space 345L, increasing to 1310L with the rear seats folded
Kerb Weight 1506kg in the Dynamic and 1658kg in the Premium
Servicing and Warranty Six-year, 150,000km vehicle warranty and an eight-year, 160,000km battery warranty
Servicing Interval Every 12 months or 20,000km, whichever occurs first

BYD dolphin Ev Interior

BYD dolphin Ev
BYD dolphin Ev

BYD dolphin Ev एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसमें 345 लीटर का बूट स्पेस बढ़कर 1310 लीटर हो जाता है जब पीछे की दोनों सीटों को फोल्ड किया जाता है यह गाड़ी बहुत ही प्रैक्टिकल और फ्लेक्सिबल है और डेली ट्रैवल के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी हो सकती है।

इसका इंटीरियर स्मूथ एक्सपेंसिव कर्व के साथ इसे एक प्रीमियम लुक देता है साथ ही आपको सभी जरूरी फंक्शन आपकी उंगलियों पर मिलते हैं इसमें फिजिकल बटन काफी कम जगह घेरते हैं और आपको अधिक खुला स्पेस देते हैं।

BYD dolphin Ev Features

BYD अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है और इसकी छवि आपको इस डॉल्फिन टीवी में भी मिलती है।

 इसमें आपको 12.8 इंच की रोटेटेबल टच स्क्रीन, पानेरॉमिक्स सनरूफ, हीटेड फ्रंट सीट, एडाप्टिव हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हल डीसेंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड, कोलिशन बॉन्डिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, इमरजेंसी लैंड कीपिंग असिस्टेंट जैसे एडवांस्ड फीचर दिए जाते हैं।

BYD dolphin Ev powertrain

जैसा कि हमने आपको पहले बताया यह गाड़ी दो बैट्री पैक विकल्प के साथ आती है जिम 45 किलोवाट वाला बैट्री पैक व आईटीपी क्लाइमेट 427 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और यह गाड़ी 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

कंपनी 2024 के अंत तक एक 60 किलो वाट का बैट्री पैक विकल्प भी ग्राहकों को दे सकती है जिसकी रेंज 560 किलोमीटर होगी।

Read More: MG 3 Hybrid+ जल्द होगी लॉन्च: फीचर्स और कीमत यहां जाने

BYD dolphin Ev Rivals in India 

क्योंकि हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी को भारत में रजिस्टर किया है तो यह गाड़ी जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत ₹20 लाख के आसपास होगी और यह भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा ev, टाटा कर्व एक, Mg zs ev जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगी।

Leave a Comment