हाल ही में frost & Sullivan के द्वारा की शोध से पता चला है कि kia कंपनी की गाड़ियां सेल्टोस, सोनेट और carens भारत की सबसे बजट फ्रेंडली और लो मेंटेनेंस वाली गाड़ियां है।
Kia carens and Kia Seltos: रखे आपकी पॉकेट का खयाल
Frost & Sullivan के द्वारा किए गए हाली सर्वे से पता चला है कि Kia India की गाड़ियों की टोटल कॉस्ट आफ ओनरशिप ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्री एवरेज से काफी कम मेंटिनेस कॉस्ट है।
कंपनी के द्वारा इस शोध से किया कंपनी बजट फ्रेंडली गाड़ियों और उनकी लोअर मेंटिनेस कॉस्ट ग्राहकों में उनकी डिमांड को अब और ज्यादा तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी।
Kia Seltos
कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी किया सेल्टो एक सिर्फ स्टाइल आइकन ही नहीं है बल्कि कास्ट सेविंग में भी लीड करती हुई नजर आ रही है।
गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट इंडस्ट्री एवरेज से 17% तक लोअर मेंटिनेस कॉस्ट का दावा करता है जो किसी ग्राहकों की एक बेहतरीन इकोनॉमिकल और मॉडर्न चॉइस बनाता है।
कास्ट ऑफ़ ओनरशिप की बात करें तो सेल्टो डीजल वेरिएंट में सेकंड बेस्ट टोटल कॉस्ट आफ ओनरशिप तथा पेट्रोल वेरिएंट ने थर्ड बेस्ट का खिताब अपने नाम करके ग्राहकों की अफॉर्डेबल और स्टाइल पसंद बनी है।
Kia carens
इस नए शोध के मुताबिक पता चला है कि kia carens जो की एक फैमिली गाड़ी है अपने सेगमेंट में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट से 21 तथा 26% तक लो मेंटिनेस कॉस्ट प्रदान करती है।
और इसी वजह से यह गाड़ी भारत की मॉडर्न फैमिली car बन चुकी है कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट और लोएस्ट एक्विजिशन कॉस्ट ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन सौदा साबित हो रहा है।
और अगर फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो यह किया की फैमिली गाड़ी इसी सेगमेंट में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देती है। और इनमें भी किया करेंट का डीजल वेरिएंट सबसे ज्यादा लोएस्ट मेंटिनेस कॉस्ट ग्राहकों को अभी के समय पर ऑफर कर रहा है।
Kia Sonet
Frost and Sullivan के द्वारा दिसंबर 2023 की एक चौका देने वाली रिपोर्ट में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट को बेस्ट मेंटिनेस कॉस्ट वाली गाड़ी डिक्लेयर किया था जो कि अपने सेगमेंट एवरेज में पेट्रोल वेरिएंट 16% तथा डीजल वेरिएंट 14% कम मेंटिनेस कॉस्ट का दावा करता है।
Read More__
- Vinfast VF3 Micro EV SUV का भारत में हुआ पेटेंट – छोटू Ev, 200km रेंज तथा 5 सीटर
- Skoda Kushaq Explorer ने इंटरनेट पर मचाया बवाल – यहां जानें फीचर्स, कीमत और लॉन्च
- New महिन्द्रा थार desert एडिशन हुआ लॉन्च: कीमत सिर्फ 15.4L से शुरू
- Byd Seal electric sedan, 5 मार्च को भारत में होगी लॉन्च; यहां जानें कीमत और फीचर
Kia इंडिया का क्या है कहना
किया इंडिया के नेशनल हेड सेल्स एंड मार्केटिंग मिस्टर हरदीप सिंह ने फ्रास्ट एंड सुल्लीवन रिकॉग्निशन के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि किया को चुनना वर्तमान का ही नहीं बल्कि एक भविष्य की इन्वेस्टमेंट है साथ ही उनका कहना है कि किया की वैल्यू ड्रिवन कमिटमेंट ग्राहकों के प्रति प्रीमियम, अनमैच मेंटेनेंस और कम कीमत में प्रदान करना अंतिम मकसद है।