Electric Scooter Discount Offer : ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कम्पनियाँ अपनी सेल्स बढ़ाने लिए आये दिन कोई न कोई ऑफर लागू करती रहती है. जिसके माध्यम से मार्केट में अपने प्रोडक्ट की फ्री मार्केटिंग और बिक्री करने में मदद मिलती है.
कस्टमर्स को हमेशा ही भारी डिस्काउंट ऑफर का इंतजार रहता है. ताकि वो बाजार के रेगुलर कीमत से कम प्राइस में वाहन खरीद ले. आज हम आपको ऐसे ही जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर की जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप अधिकतम 10 हज़ार रूपये तक का लाभ उठा सकते है।
Electric Scooter Discount Offer
Ampere Electric Scooter पर कम्पनी ने शानदार डिस्काउंट ऑफर लागू किया है. जिसके द्वारा कस्टमर्स को कम्पनी के स्कूटर पर रेगुलर प्राइस से 10 हज़ार रूपये सस्ता electric scooter दिया जायेगा। यह कम्पनी OLA और TVS जैसे दिग्गज ब्रांड को भी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के दम पर टक्कर दे रही है। आइये इस ऑफर और Ampere Electric Scooter से जुडी जानकारी का विवरण लेते है।
ये भी देखे :- भारत में इस तारिक को इन स्पेसिफिकेशन के साथ होगी लॉन्च
Ampere Electric Scooter
जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने लाइनअप के समय अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर लागू करने की जानकारी दी है. कम्पनी ने अपने दो टॉप मॉडल Magnus EX और Reo Li Plus पर ये ऑफर लागु किया है। ये दोनों स्कूटर्स कम्पनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में टॉप पर आते है।
हालाँकि कम्पनी के वर्तमान में 6 Electric Scooter बिक्री के लिए लिस्टेड है. जिनका ज़ील ईएक्स, प्राइमस, मैग्नस स्पेशल, रेओ ली प्लस और नेक्सस नाम है। लेकिन कम्पनी ने बिक्री के आंकड़े बढ़ाने के लिए केवल टॉप मॉडल्स स्कूटर्स पर ही डिस्काउंट लागु है।
रियो एलआई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नियमित कीमत 69,900 रूपये है. जो डिस्काउंट के बाद मात्र 59,900 रूपये हो गई है। दूसरी ओर Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की वास्तविक कीमत 104,900 रुपये की जगह सिर्फ 94,900 रुपये पर आ गई है.
मैग्नस के दूसरे वेरियंट पर भी ऑफर लागु है. जिसके बाद Magnus LT इलेक्ट्रिक स्कूट को अब 84,900 रूपये में बेचा जा रहा है।
Magnus Electric Scooter Range
Magnus Electric Scooter Range की बात करे तो ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 से 100 किलोमीटर तक की दुरी तय करने की क्षमता रखता है। इसे 0 से 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
इसकी टॉप एंड हाई स्पीड की बात करे तो ये स्कूटर 45km/h घंटे की रफ़्तार से दौड़ने में सक्षम है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए गए है. जिनमे रिमूवेबल बैटरी पैक, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, प्रीमियम मेटालिक कलर्स और एक बड़ी और आरामदायक सीट दी गई है।
Reo Li Plus Electric Scooter
Reo Li Plus Electric Scooter एक धीमी गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जो केवल 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलता है। यह 120 किलो अधिकतम वजन सहने की क्षमता रखता है।
ये एक बार फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लेता है. जिसके बाद 70 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखता है. जानकारी के लिए बता दे ये स्कूटर दैनिक जीवन के सामान्य कार्य जैसे बाजार जाना, स्कूल या कॉलेज, अथवा कम दुरी के काम काज में इस्तेमाल किया जाता है. वजन में हल्का होने के चलते बुजुर्ग लोगो द्वारा इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है.
Features | Magnus LT | Reo Li Plus |
Type | Electric | Electric |
Top Speed | 45Km/H | 25Km/H |
Range | 80-100km / charge | 70km/charge |
Price | 1L | 74,444 |
Charging Time | 6-7H | 5-6H |
डीस्कलमेर : इस लेख का उद्देश्य सिर्फ ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुडी खबरों को देश दुनिया तक पहुंचना है. चूँकि निष्पक्ष भाव से सटीक खबरे प्रसारित करना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है. लेख में Electric Scooter पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी के साथ साथ उसकी प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। ध्यान रहे ऑफर्स केवल सिमित समय तक के लिए ही लागु किया गया है. इसलिए ऑफिसियल साइट के माध्यम से ऑफर की रियल टाइम जानकारी ले.