Ather 450Apex deliveries started: magic Twist, 157 Km रेंज और Bold Design

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Ather 450Apex
---Advertisement---

Ather 450Apex को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था जिसकी डिलीवरी अब शुरू हो चुकी है।

Ather 450Apex price and डिलीवरी

Ather 450Apex को जनवरी 2024 में 1.89 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसकी डिलीवरी गोवा, पुणे, बेंगलुरु में शुरू हो चुकी है साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 अलग-अलग स्टोर्स पर डिस्प्ले के लिए भी पहुंच चुका है जहां पर आप इसकी टेस्ट ड्राइव लेकर रियल लाइफ एक्सपीरियंस का अनुभव कर सकते हैं।

https://twitter.com/tarunsmehta/status/1760992102488715319?s=20

Ather 450Apex specification

Ather 450Apex
Ather 450Apex

Ather 450Apex मैं आपको एक बेहतरीन डिजाइन मिलती है साथ ही पीछे की तरफ आपको एक ट्रांसपेरेंट पैनल मिलता है जिसके अंदर से स्कूटर का चेसिस से बाहर से दिखाने पर एक बेहतरीन और बोल्ड लुक दे रहा है।

Ather 450 Apex Tech

यह नया अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने इन्नोवेटिव फीचर्स के कारण मार्केट के सभी स्कूटर से अलग खड़ा होता है यह स्कूटर एक स्टाइल, परफॉर्मेंस और सस्टेनेबिलिटी का मिला-जुला अंजाम है।

इसी स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको ब्रेक लगाने के लिए ब्रेक पैड दबाना ही नहीं पड़ेगा बल्कि आप एक्सीलेटर थ्रोटल से ही अपने स्कूटर का ब्रेक लगा सकते हैं आपको सिर्फ ब्रेक लगाने के लिए एक्सीलेटर थ्रोटल को पीछे की तरफ घूमना पड़ेगा और इसी टेक्नोलॉजी को कंपनी ने मैजिक ट्विस्ट का नाम दिया है।

इसके अलावा आपको इस अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 रीडिंग मोड, ट्रू रेंज डिस्प्ले, इंटरएक्टिव यूआई, पार्क एसिस्ट, ऑटो होल्ड, गाइड मी होम लाइट, व्हीकल फॉल अलार्म, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी मिलते हैं।

Read More: महिंद्रा XUV Coupe EV spotted testing in Ladakh

Ather 450 Apex पावर्ट्रेन और बैटरी

Ather 450Apex मैं एक  3.7 किलोवाट हौर की बैट्री पैक मिलती है जो की एक 7 किलोवाट की मोटर को पावर देता है यह सारा पावर हाउस सिस्टम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा करता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 ड्राइविंग मोड के साथ आता है जिसमें अगर स्मार्ट इको मोड की बात करें तो वहां पर इसकी क्लाइमेट आईडीसी रेंज 157 किलोमीटर है मगर आप इसमें रियल वर्ल्ड 110 किलोमीटर की रेंज आसानी से ले पाएंगे।

साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकंड में हासिल करता है आपको बताना चाहेंगे कि अपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी तक का भारतीय बाजार में पहला स्कूटर है जो की 100 किलोमीटर प्रति घंटा के अधिकतम स्पीड ग्राहकों को ऑफर करता है।

100 kmph की टॉप स्पीड हासिल करने के लिए कंपनी ने इस नए अपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नया रीडिंग मोड Warp+ जुड़ा है जिसकी मदद से यह संभव हो पाया है।

Ather 450Apex Rivals 

कीमत की बात करें तो इस स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में अभी तक कोई भी कंपनी नहीं कर रही है क्योंकि यह एक एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather कंपनी की तरफ से है जो कि ऑन डिमांड पर ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा फिर भी बात करें तो इसका मुकाबला भारतीय बाजार में TVS iqube, Ola S1 pro, Bajaj चेतक के साथ होता है।

Leave a Comment