Bajaj Pulsar NS400 Bike Launching Date in India 2024 – Image, Price

By newspurofficial.com

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Bajaj Pulsar NS400 : बजाज कम्पनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए नई-नई बाइक्स मार्केट में पेश कर रहा है. हालही में कम्पनी की Pulser NS 150 लांच की गई है. जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है. कस्टमर्स ने इसको काफी अच्छा रेस्पॉन्ड किया है. इसके साथ ही खबरें मिल रही है की कम्पनी अपनी एक और आगामी बाइक Bajaj Pulsar NS 400 पर काम कर रही है. जिसे जल्द ही बाजार में उतारेगी।

Bajaj Pulsar NS400

Bajaj Pulsar NS400
image : Bajaj Pulsar NS400 | Credit : Bajaj

Bajaj Pulsar NS400 कम्पनी की मौजूदा बाइक्स को भी कड़ी टक्कर देने वाली है. NS 400 का मार्केट में KTM 390 ड्यूक जैसी अन्य बाइक्स से मुकाबला होगा। ये एक तेज रफ़्तार स्पोर्टी डिज़ाइन बाइक होगी। जो शानदार फीचर्स और दमदार पफॉर्मेन्स के लिए ट्रेंड में है।

Bajaj Pulsar NS400 Engine Power

Bajaj Pulsar NS400 Engine में बजाज डोमिनार 400 की तरह ही 373cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। जो 40bhp की पावर और 35nm की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होगी। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स की फेसिलिटी होगी।

Bajaj Pulsar NS400 Features

Bajaj Pulsar NS400 एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस लेटेस्ट फीचर्स दिए जायेंगे। जिनमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, ईंधन गेज, टर्न इंडिकेटर, रियल टाइम, स्टेंड अलर्ट और रियल टाइम माइलेज जैसे अनेकों फीचर्स होंगे।

साथ ही टेक्नोलॉजी फीचर्स की बात करे तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, दस्तावेज भंडार, टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम और ईमेल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स की जानकारी मिल रही है। पहले से चलते आये फीचर्स जैसे एनालॉग मीटर और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बाइक में नहीं होंगे।

Bajaj Pulsar NS400 Price in India

Bajaj Pulsar NS400 एक तेज रफ़्तार स्पोर्टी बाइक होने के साथ-साथ अच्छा माइलेज भी ऑफर करती है. क्योंकि बजाज वैल्यू फॉर मनी को प्राथमिकता देती है। इसकी इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में 2 लाख 30 हज़ार रूपये (अक्स शोरूम) तक होने का दावा किया जा रहा है. हालाँकि इसकी वास्तविक कीमत इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगी। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत डोमिनार 400 से ज्यादा और ट्रायम्फ स्पीड 400 से कम ही होने वाली है.

बजाज पल्सर एनएस 400 को शानदार लुक और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लांच करने की तैयारी हो रही है. जिसका भारत में भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसकी भारत में अप्रैल या जून महीने (2024) में लॉन्चिंग हो सकती है। हालाँकि कम्पनी की ओर से सटीक डेट की जानकारी नहीं दी गई है।

इस शानदार स्पोर्टी बाइक का लांच होते ही KTM 390 Duke, TVS Apache RTR 310, BMW G310 R, Triumph Speed 400, और Honda CB300R जैसे दमदार बाइक के साथ मुकाबला होगा। जो पहले से ही मार्केट में काफी मजबूत कस्टमर्स बेस के साथ टिकी हुई है. अब देखना ये है, की बजाज की ये न्यू बाइक कस्टमर्स को कैसी लगती है. और कस्टमर्स का बाइक के प्रति कैसा रेस्पॉन्ड होगा।

New Bajaj Pulsar NS400 Maileg

यह बाइक बाइक एक वेरियंट और 4 कलर्स में पेश की जाएगी। जिसका माइलेज 35kmpl तक हो सकता है. इस लिहाजे से ये बाइक दैनिक जीवन के काम के लिए थोड़ी खर्चीली भी हो सकती है. जिससे इसकी रनिंग कॉस्ट अन्य बाइक्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा लग सकती है. ओवरआल बाइक सभी मापदंडो पर शानदार रहने वाली है।

डिस्कलमेर : इस लेख का उद्देश्य सिर्फ ऑटोमोबाइल से जुडी खबरों को लोगों तक प्रसारित करना हो सकता है. जिसमे किसी भी प्रकार का कोई प्रचार (प्रमोशन) नहीं किया गया है. इसका सोर्स गूगल है. इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर हमारी टीम को सूचित करे. हम जल्द से जल्द से त्रुटि को ठीक करने का प्रयास करेंगे। अगर ये न्यूज़ अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे अथवा अपने सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है. धन्यवाद !

FAQ-

Q- New Bajaj Pulsar NS400 भारत में कब लांच होगी ?
A- New Bajaj Pulsar NS400 बाइक को भारत में अप्रैल या जून महीने तक लांच किया जा सकता है.
Q- New Bajaj Pulsar NS400 Maileg कितना है ?
A- New Bajaj Pulsar NS400 Maileg 35kmpl तक हो सकता है.
Q- New Bajaj Pulsar NS400 की कीमत कितने रूपये होगी ?
A- New Bajaj Pulsar NS400 2.3 लाख रूपये (अक्स शोरूम) तक हो सकती है।

Leave a Comment