BMW iX xDrive50 भारत में ₹1.4Cr कीमत पर हुई लॉन्च; जानें फीचर्स और रेंज 

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
BMW iX xDrive50 Specifications
---Advertisement---

BMW iX xDrive50 लॉन्च और कीमत

बीएमडब्ल्यू ने अपनी पहले से भारत में बिक रही xDrive40 का एक परफॉर्मेस ओरिएंटेड वेरिएंट iX xDrive50 को भारत में 1.4 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

यह बीएमडब्ल्यू की एक मोस्ट प्रीमियम इलेक्ट्रिक suv है जो की 7 कलर विकल्प मिनरल व्हाइट, ब्लैक सफायर, फाइटोनिक ब्लू, स्टॉर्म बे मैटेलिक, सोफीजतो ग्रे, रेड मैटेलिक तथा ऑक्साइड ग्रे मैटेलिक में लॉन्च की हुई है।

इस बीएमडब्ल्यू को भारत में CBU यूनिट के तौर पर आयात किया जाएगा।

BMW iX xDrive50 स्पेसिफिकेशन 

BMW iX xDrive50 Specifications
BMW iX xDrive50 Specifications

BMW iX xDrive50 exterior और इंटीरियर

एक्सटीरियर की बात करूं तो इसमें आपको बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल सामने की तरफ तथा 3D बोनेट, 22 इंच के बड़े एलॉय व्हील, पीछे की तरफ वन पीस एलइडी टैल लाइट और रैक्टेंगुलर व्हील आर्चीज आपकी नजर को भड़काने के लिए काफी है और जो की एक बिल्कुल भी गलत चीज नहीं है।

साथ ही इसमें आपको मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट मिलती है और केबिन के अंदर बात करूं तो इसमें आपको एक 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बीएमडब्ल्यू का कर्व डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 12.3 इंच इनफॉरमेशन डिस्प्ले एक 14.9 कंट्रोल डिस्प्ले के साथ मर्ज करके बहुत ही ज्यादा मॉडर्न लुक देता है।

BMW iX xDrive50 मैं आपको मिलता है पैनोरमा गिलास रूफ जो की अंदर पैसेंजर को लग्जरी अनुभव देता है।

Read More: Creta को टक्कर देने लॉन्च हुई 2024 निसान किक्स SUV

BMW iX xDrive50 फीचर

इस लग्जरी और एक प्रीमियम सेगमेंट वाली और इलेक्ट्रिक BMW iX xDrive50 में आपको लग्जरी के साथ प्रैक्टिकल भी बहुत ज्यादा दी गई है इसमें आपको 40:20:40 सीट स्प्लिट मिलता है जो की 1750 लीटर का बूट स्पेस प्रदान करता है।

अन्य फीचर्स की बात करूं तो इसमें आपको बीएमडब्ल्यू आई ड्राइव os 8.5 मिलता है तथा एक हेड अप डिस्प्ले, मैप विद ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल अस्सिटेंट, जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 18 स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी तथा फुल एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम ADAS भी दिया गया है।

BMW iX xDrive50 बैट्री, रेंज और चार्जिंग 

BMW iX xDrive50 मैं कंपनी के मुताबिक बेस्ट इन सेगमेंट जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में हासिल करती है इसमें आपको 111.5 किलोवाट हौर का बैट्री पैक मिलता है जो की 385 किलो वाट की मैक्स पावर तथा 765 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क पैदा करता है यह एक ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक SUV है जो की पब्लिक 145 किलोमीटर फास्ट चार्जर की मदद से 10 मिनट के अंदर 145 किलोमीटर तक की दूरी के लिए चार्ज हो जाती है। तथा इसमें आपको 635 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज भी मिलती है।

Leave a Comment