Bounce infinity E1+ electric scooter की कीमत 24,000 हुई कम: 70km की रेंज ओर 8 कलर

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Bounce infinity E1+ electric scooter
---Advertisement---

बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक स्टार्टअप बाउंस इंफिनिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर E1+ की कीमत 21% से कम कर दी है।

Bounce infinity E1+ electric scooter new price 

बाउंस इंफिनिटी ने अपने E1+ रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पूरे 24,000 से घटाकर अब मात्र 89,999 एक्स शोरूम कर दी है जो कि पहले 1.15 लाख एक्स शोरूम हुआ करती थी मगर आपको बताना चाहेंगे कि यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2024 तक ही मान्य होगा उसके बाद से कीमतें पहले जैसी हो जाएगी।

Bounce infinity E1+ electric scooter
Bounce infinity E1+ electric scooter

Bounce infinity E1+ electric scooter स्पेसिफिकेशन 

Specification/Feature Detail
Range 85 km/charge
Motor Power 1.5 kW
Motor Type BLDC
Charging Time 4 Hr
Battery Type Li-ion
Battery Capacity 1.9 Kwh
Top Speed 65 km/Hr
Kerb Weight 94 Kg
Tyre Type Tubeless
Ground Clearance 155 mm
Braking Type Combi Brake System
Charging Point Yes
Mobile Application Yes
Bluetooth Connectivity Bluetooth
Geo Fencing Yes
Anti Theft Alarm Yes
Cruise Control Yes
Speedometer Digital
Tripmeter Digital
Additional Features EBS, Drag Mode, Drive Modes – Power

Read More: Mahindra Scorpio N Z8 ‘select’ launched in India

Bounce infinity E1+ electric scooter Features और टेक्नोलोजी 

कंपनी ने बाउंस इंफिनिटी E1 प्लस रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस भले ही काम करी है मगर फीचर्स और टेक्नोलॉजी में अभी भी पहले की तरह ही है।

बाउंस इंफिनिटी E1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्टार्ट स्टॉप बटन, डिजिटल क्लॉक, एलॉय व्हील, डिजिटल स्पीडोमीटर, 12 लीटर का स्टोरेज स्पेस, USB पोर्ट, रिवर्स गियर, स्लो मूविंग मोड जब आपका टायर पंचर हो जाए, क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर भी दिए गए हैं बाउंस इंफिनिटी e1 प्लस में तीन राइडिंग मोड eco,  पावर और टर्बो अवेलेबल है जिसे आप अपने मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं और एक बेहतरीन राइड का लुफ्त उठा सकते हैं।

Bounce infinity E1+ electric scooter बैटरी व परफार्मेंस 

इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले हर व्यक्ति यह सोचता है कि यह चलेगा कितने दूर यानी कि इसकी रेंज कितनी होगी तो बाउंस इंफिनिटी e1 प्लस की रियल लाइफ क्लेम रेंज 70 किलोमीटर है एक बार फुल चार्ज करने में और यह स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार से दौड़ सकता है।

इसमें एक बड़ा बैट्री पैक 2.5 किलो वाट आर के साथ भी आता है जो की 100 किलोमीटर की रेंज और 55 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड देने में सक्षम है। बाउंस इंफिनिटी E1 प्लस की बैटरी को पूरा चार्ज होने में सिर्फ तीन से चार घंटे का समय लगता है और आप इसे किसी भी 3 पॉइंट वाले नोर्मल चार्जिंग सॉकेट से चार्ज भी कर सकते हैं।

Bounce infinity E1+ electric scooter
Bounce infinity E1+ electric scooter

Bounce infinity E1+  राइवल्स 

बाउंस इंफिनिटी ने अपने E1 प्लस electric स्कूटर की कीमत को घटाकर अब ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना और भी ज्यादा आसान बना दिया है भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में इस स्कूटर का मुकाबला ओला के S1 x+, ओकीनावा ipraise+ और एमपर मैगनस प्रो के साथ होगा अगर पेट्रोल वाले टू व्हीलर की बात करें तो बाउंस इंफिनिटी का यह स्कूटर बजाज CT100, हीरो HF100 और टीवीएस XL100 के साथ मुकाबला करता है।

Leave a Comment