Byd seal ev के भारत के लिए वेरिएंट को कंपनी ने उजागर कर दिया है और इसकी बुकिंग 5 मार्च के बाद शुरू हो जाएगी तो चलिए इस इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Byd Seal price and launch date in India
Byd Seal की कीमत हालांकि ऑफिशियल कंपनी के द्वारा 5 मार्च को ही उजागर होगी मगर auto एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गाड़ी 55 लाख एक्स शोरूम के आसपास की रेंज में आएगी।
लॉन्च से पहले ही कंपनी में इसकी बुकिंग चालू कर दी है और आप इसकी वकील ₹100,000 देकर ऑफिशियल डीलरशिप पर करवा सकते हैं इस गाड़ी की डिलीवरी अप्रैल में पैन इंडिया शुरू हो जाएगी।
Byd Seal specification
Specification / Feature | Details |
---|---|
Variants | – Dynamic Range- Premium Range- Performance (with rear-wheel-drive or all-wheel-drive) |
Battery Options | – 61.4 kWh battery- 82.5 kWh battery (150 kW DC fast charger compatible) |
Range | – Rear-Wheel-Drive: Up to 570 km (WLTC-claimed)- All-Wheel-Drive: Up to 520 km (WLTC-claimed, overall combined range)- 61.4 kWh variant: 460 km (WLTP-claimed) |
Interior Features | – Rotating 15.6-inch touchscreen infotainment system- 10.25-inch digital driver’s display |
Exterior Design | – Large LED headlights- C-shaped DRLs- Aero-style five-split spoke alloy wheels |
Expected Price | Around Rs 55 lakh (ex-showroom) |
Byd Seal Interior and feature
Byd Seal एव कंपनी की E6 एमपीवी और ऑटो 3 suv के बाद में तीसरी इलेक्ट्रिक सेडान होने वाली है इसमें पहले वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह ही कुर्की की इंटीरियर डिजाइन मिलेगा जो की बहुत से फीचर जैसे 15.6 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आएगा साथ ही इसकी इन्फोटेनमेंट सिस्टम 360 डिग्री rotate भी हो सकता है।
इसके अलावा इसमें आपको वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्ज, क्रूज कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम और फाइव स्प्लिट स्पोक एलॉय व्हील जैसे फीचर भी मिलेंगे।
Read More: BYD dolphin Ev जल्द होगी भारत में लॉन्च
Byd Seal powertrain
Byd Seal कहां भारतीय मॉडल 61.5 किलो वाट आर और 82.5 किलो वाट आर के बैट्री पैक विकल्प में लांच होगी।
यह गाड़ी रियर व्हील ड्राइव पावरट्रेन और ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है। जिसमे रियर व्हील ड्राइव और 82.5KWh वैरियंट में WLTC claim range 570 KM और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप में 520 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
वहीं दूसरी और छोटे बैट्री पैक वाली वेरिएंट में 460 किलोमीटर की क्लेम रेंज मिलती है और इस बैटरी पर की मदद से यह गाड़ी 204 ps तथा 310 न्यूटन मीटर बंद कर सकती है
Byd Seal alternative in India and video review
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में यह चाइनीस इलेक्ट्रिक गाड़ी BYD Seal Ev 42 से 55 लाख की रेंज में लांच होगी और इसका मुकाबला वर्तमान में उपलब्ध हुंडई ioniq 5 और kia EV 6 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ होगा।