5 मार्च को भारत में लॉन्च होगी BYD Seal EV: फीचर, कीमत और रेंज के बारे में जानें

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
BYD Seal
---Advertisement---

चाइनीस ऑटोमेकर BYD बिल्ड योर ड्रीम्स की भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी seal जल्दी लॉन्च होने वाली है इतना ही नहीं BYD Seal की टेस्टिंग भी भारत में कई जगह पर स्पोर्ट की जा चुकी है।

BYD Seal की भारत में लॉन्च डेट और प्राइस 

चाइनीस ऑटो मेकर ByD की तरफ से भारत में है तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी ऑटो 3 और E6 के बाद होने वाली है इतना ही नहीं कई byd डीलर्स ने अनऑफिशियल बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है।

BYD Seal को भारत में ऑफीशियली 5 मार्च 2024 को लांच किया जाएगा और इसकी कीमत 45 लाख से 55 लाख रुपए के बीच होने का दावा कई ऑटो एक्सपर्ट्स के द्वारा किया जा रहा है।

BYD Seal स्पेसिफिकेशन 

Specifications Features
Price 45-55 lakhs (Expected)
Range Up to 700 km
Acceleration 0-100 km/h in 3.8 seconds
Battery Capacity 61.44 kWh
Drive System Real-wheel drive
DC Fast Charging 30-80% SOC in 30 minutes at up to 110 kW
Vehicle Type Sedan
Regenerative Braking No
Transmission Type Automatic
Fuel Type Electric
Aero Drag Coefficient 0.219Cd
Vehicle-to-Load (V2L) Technology Yes
Dimensions Larger than Tesla Model 3
5G Network Yes
Installed Dash Cam Yes
Bluetooth Microphones for KTV Yes

BYD Seal interior 

BYD Seal की डिजाइन एक मॉडर्न डे इलेक्ट्रिक सेडान जैसी है इस डिजाइन को ocean एसथेटिक के नाम से भी जाना जाता है जो की byd की सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सीरीज में कंसिस्टेंट है साथ ही यह गाड़ी एक e प्लेटफॉर्म 3.0 और सेल टू बॉडी टेक्नोलॉजी पर बनी हुई है।

Read More: Mahindra Scorpio N Z8 ‘select’ launched in India

BYD Seal technology

गाड़ी के केबिन में आपको एक 15.6 इंच का बहुत ही बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक 10.25 इंच का बड़ा ओल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साथ ही एक हेड्स अप डिस्प्ले भी दी जाएगी।

BYD Seal
BYD Seal

सेंटर कंसल की बात की जाए तो यहां पर आपको एक गैर सिलेक्ट, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, साथ ही अन्य काफी स्विच भी दिए गए हैं अलग-अलग फंक्शंस ऑपरेट करने के लिए साथ ही BYD Seal में आपको एक पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर भी मिलेंगे।

BYD Seal रेंज, बैटरी और परफार्मेंस 

वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी दो बैटरी बैक विकल्प 61.4 और 82.5 किलो वाट आर के साथ ऑफर की जा रही है जिस्मे छोटा बैट्री पैक सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप के साथ मिलता है जबकि बड़ा बैट्री पैक केवल ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के लिए ही अवेलेबल है।

बड़े पैक वेरिएंट में सील ev 700 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज फुल चार्ज करने पर ऑफर करती है साथ ही इसका ड्यूल मोटर सेटअप 530ps की पावर उत्पन्न करता है जो कि इस ev को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में 3.8 सेकंड का समय लगता है।

BYD Seal राइवल्स 

5 मार्च को इसके ऑफिशल लॉन्च पर यह गाड़ी भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हुंडई आयोनिक 5 और kia EV 6 के साथ कड़े कंपटीशन में उतरेगी।

Leave a Comment