Citroen C3X लॉन्च: सिट्रोइन इंडिया ने अपनी तीसरी सी cubed मॉडल भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है और कंपनी के सीईओ तथा मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य जयराज ने हाल ही में यह कंफर्म किया है कि वह जल्द ही भारत में अपनी एक कूप सव जो की C3 Air क्रॉस पर आधारित होगी SUV भारत में लॉन्च करने जा रहे हैं और यह सिट्रोन c3x टाटा कर्व की एक बहुत बड़ी प्रतिद्वंदी होने वाली है।
Citroen C3X specification
Specification | Value |
---|---|
Design and Styling | Fastback-styled sedan with high ground clearance |
Dimensions (Length) | Approximately 4.3-4.4 meters |
Ground Clearance | SUV-like ground clearance |
Engine | 1.2-liter turbo petrol engine |
Power Output | 110 horsepower |
Transmission | Manual or torque converter automatic |
Competition | Competes with Honda City, Hyundai Verna, Volkswagen Virtus, Skoda Slavia |
Electric Version (Expected) | Expected in early 2025 |
Citroen C3X, Tata कर्व का बड़ा कंपटीशन
सिट्रोइन इंडिया की तरफ से भारत में यह फ्रेश सेडान बॉडी स्टाइल वाली कूप suv काफी हद तक डिजाइन में स्कोडा सुपर्ब से सिमिलर होने वाली है कंपनी इसे कूप suv का नाम देगी ताकि वह इस मार्केट में एक यूनिक पोजिशनिंग दे पाए।
सिट्रोइन c3x कंपनी के मौजूदा सी कुबेद प्लेटफार्म पर बनाई जाएगी जिस पर की पहले से C3, ec3 तथा C3 Air क्रॉस बनाई जा चुकी है और इसी कारण इस गाड़ी में बहुत से फीचर और पावर ट्रेन विकल्प इन गाड़ियों से भी होने की संभावना है।
सिट्रोइन की यह नई c3x भारत की एक गज कर कंपनी टाटा जो कि इस साल के अंदर तक अपनी कर्व इलेक्ट्रिक और डीजल वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने जा रही है के साथ कड़ी टक्कर करने भारतीय बाजार में उतरेगी।
Citroen C3X अनुमानित इंजिन
सिट्रोन c3x कंपनी के दूसरे सी कब मॉडल की तरह ही एक 1.2 लिटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आएगी जो की 110 हॉर्स पावर उत्पन्न करने में सक्षम होगा और यह गाड़ी मैन्युअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा सकती है।
इतना ही नहीं से ड्राइंग कंपनी इस गाड़ी के लॉन्च के 6 महीने बाद ही C3 एक इलेक्ट्रिक को भी भारतीय बाजार में उतरेगी और इस बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी जगह बनाने का प्रयास करेगी।
हालांकि यह सिंगल इंजन विकल्प इसके प्रतिद्वंदियों की तुलना में एक डिसएडवांटेज कंपनी को दे सकता है क्योंकि बाकी कंपीटीटर इससे बड़ा और ज्यादा पावर उत्पन्न करने वाला इंजन ग्राहकों को ऑफर करते हैं।
Read More: इस नई EV पॉलिसी से Tesla जल्द ले सकता है भारत में ग्रांड एंट्री
भारत में लांच और कीमत
अगर ऐसी Citroen c3x के लॉन्च की बात करें तो यह भारत में जून या जुलाई 2024 में लॉन्च कर दी गई जाएगी जिसकी अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं अगर इसके इलेक्ट्रिक वजन की बात करूं तो उसे जनवरी या फरवरी 2025 तक भारत में लॉन्च करने का लक्ष्य कंपनी ने रखा है।
और इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7 लाख रुपए से शुरू होने का अंदाजा लगाया जा रहा है यह गाड़ी लांच होने पर भारत में होंडा सिटी, हुंडई वेरना, फॉक्सवैगन virtus तथा स्कोडा स्लाविया के सामने मुकाबले के लिए उतरेगी मगर यह गाड़ी इन प्रतिद्वंदियों से सस्ती होने वाली है।