nissan Kicks: Creta को टक्कर देने लॉन्च हुई 2024 निसान किक्स SUV: मिलेंगे ADAS और 360⁰ जैसे एडवांस फीचर

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
2024 nissan Kicks
---Advertisement---

2024 nissan Kicks SUV लॉन्च

निशान ने अपनी Nisaan किक्स suv का एक बड़ा अपडेट ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है और यह गाड़ी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देगी।

हालांकि आपको बताना चाहेंगे कि इस भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था मगर मात्र 4 साल के बाद कम बिक्री और भारतीय सरकार के भारत स्टेज सिक्स फेज टू एडमिशन पॉलिसी के चलते इसे 2023 में डिस्कंटीन्यू करना पड़ा।

मगर यह गाड़ी कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजार जैसे नॉर्थ अमेरिका, ब्राजील और कुछ एशियन मार्केट में बहुत ही पॉपुलर विकल्प है और न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में इस सबके सामने सेकंड जेनरेशन के तौर पर पेश किया गया है।

2024 nissan Kicks specifications 

Specification Details
Engine 1.6L I4
Power 122 hp
Torque 114 ft. lbs
Length 4,366 mm
Width 1,800 mm
Height 1,630 mm
Wheelbase 2,656 mm
Safety Features Nissan Safety Shield 360, Automatic Emergency Braking, Lane Departure Warning
Nisaan Kicks 2-gen specs

2024 nissan Kicks एक्सटीरियर

एक्सटीरियर में बड़े अपडेट के साथ अभी यह निशान kicks पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी हो चुकी है मेजरमेंट की बात करूं तो ये 4.3 मीटर लंबी, 1.8 मीटर चौड़ी, 1.63 मीटर ऊंची तथा इसमें 2,656 mm का व्हील बेस दिया गया है जो की कंपनी के मुताबिक पीछे वाले पैसेंजर के लिए 2.2 सेंटीमीटर का लेग रूम और 3.8 सेंटीमीटर का सोल्डर स्पेस अधिक ऑफर करता है।

दूसरा सबसे बड़ा एक्सटीरियर हाईलाइट इस गाड़ी के बड़े 19 इंच एलॉय व्हील है जो कि इसके सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट में ही मौजूद है।

इस सेकंड जेनरेशन nissan किक्स में आपके सामने की तरफ एक होरिजेंटल slatted ग्रिल कोनो पर एलइडी डीआरएल के साथ तथा बोनट के कोने पर एलइडी हेडलैंप के साथ फ्रेश लुक दिया गया है पीछे की तरफ वर्टिकली एलईडी टेल लैंप मिलते हैं।

Read More: Volkswagen ID.4 इसी साल होगी लॉन्च: देखे कीमत, फीचर्स और डिजाइन

2024 nissan Kicks इंटीरियर

जहां एक तरफ एक्सटीरियर में कुछ जरूरी बदलाव किए गए थे वहीं दूसरी तरफ इस गाड़ी के केबिन को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है इसमें आपको बेस वेरिएंट में 7 इंच डिस्प्ले वही टॉप एंड वेरिएंट में 12.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

2024 nissan Kicks
2024 nissan Kicks

साथ ही इसकी सीट जीरो ग्रेविटी फीचर्स के साथ आती है जो की लंबी सफर के लिए बहुत ही आरामदायक है जो अन्य जरूरी फीचर्स की बात करूं तो इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले वायरलेस, चार्जिंग पैनोरमिक सनरूफ, निसान सेफ्टी शील्ड 360 ADAS सूट, 360 कैमरा, usb टाइप C पोर्ट दिए गए हैं।

2024 nissan Kicks powertrain 

2024 nissan Kicks मैं आपको एक 122 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला 1.6 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की फ्रंट व्हील ड्राइव विकल्प में मौजूद है और यह कंटीन्यूअस वेरिएबल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन CVT के साथ जुड़ा हुआ है जोकि बेस्ट इन सेगमेंट फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आता है।

2024 nissan Kicks सेकंड जेनरेशन का यह इंजन 4000 आरपीएम पर 114 टॉर्क उत्पन्न करता है।

Leave a Comment