Ducati Streetfighter V4 भारत में हुई लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Ducati Streetfighter V4
---Advertisement---

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 का भारत में लॉन्च: लग्जरी मोटरसाइकिल निर्माता डुकाटी इंडिया ने हाल ही में अपनी स्ट्रीट फाइटर v4 2024 को भारत में एक प्रीमियम प्राइस पर लॉन्च कर दिया है डुकाटी स्ट्रीटफाइटर सुपर नेकेड सेगमेंट की एक नए परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड सेट करने वाली सुपर बाइक है जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे।

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 वैरिएंट और कीमत

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 तथा v4s दो वेरिएंट में लांच हुई है v4 जो की एक स्टैंडर्ड वेरिएंट है सिर्फ एक सिंगल डुकाटी रेड कलर में 24.62 लाख की एक्स शोरूम कीमत तथा v4s वर्जन दो कलर डुकाटी रेड जो की 27.8 लाख तथा ग्रे न्यूरो 28 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च हुए हैं।

Ducati Streetfighter V4
Ducati Streetfighter V4

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 स्पेसिफिकेशन

Specification Streetfighter V4 Streetfighter V4S
Engine 1,103 cc Desmosedici Stradale 90° V4, rearward-rotating crankshaft, 4 Desmodromically actuated valves per cylinder, liquid-cooled 1,103 cc Desmosedici Stradale 90° V4, rearward-rotating crankshaft, 4 Desmodromically actuated valves per cylinder, liquid cooled
Power 208 bhp at 13,000 rpm 208 bhp at 13,000 rpm
Torque 123 Nm at 9,500 rpm 123 Nm at 9,500 rpm
Wet Weight 201 kg (441 lbs) 201 kg (441 lbs)
Seat Height 33.3 inches (845 mm) at lowest point 33.3 inches (845 mm) at lowest point
Key Features 1,103 cc Desmosedici Stradale 90° V4, rearward-rotating crankshaft, 4 Desmodromically actuated valves per cylinder, liquid-cooled – Bosch Six-Axis IMU – Ride modes, power modes, cornering ABS EVO, traction control, wheelie control, slide control, engine brake control, auto tire calibration, launch control, and more – Fully adjustable Showa Big Piston front forks and Sachs monoshock
Price (ex-showroom, pan India) ₹24,62,400 ₹28,00,000

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 डिज़ाइन 

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 में एक स्लिक और मिनिमलिस्ट डिजाइन फुल एलईडी फ्रंट लाइट तथा V आकार की डे टाइम रनिंग लाइट के साथ काफी मस्कुलर लुक को डिजाइन किया गया है।

इस गाड़ी का फ्रंट हेड जोकर से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया हुआ है इसके फ्यूल टैंक को भी रीडिजाइन करके ब्रेकिंग और कॉर्निंग के दौरान राइडर सपोर्ट को एनहांस किया गया है और अब इसकी कैपेसिटी 16.5 लीटर कर दी गई है टैंक के दोनों तरफ साइड कवर भी लगे हैं जो की बाइक के एसथेटिक को और ज्यादा एनहांस करते हैं।

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 फिचर्स

कुछ बेहतरीन फीचर्स जो की इस स्ट्रीट सुपर बाइक को दूसरी मोटरसाइकिल से अलग बनाते हैं वह इसकी एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स है इस नए मॉडल में वेट राईडिंग मोड जो की एनहांस सेफ्टी को लो ग्रिप सरफेस पर बढ़ता है मौजूद है।

यह बाइक में एक लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है जो की पहले से हल्की है इसमें एक हाई क्वालिटी डैशबोर्ड दिया गया है जो की सिम्पल और ज्यादा उल्लिखित इनफॉरमेशन राइडर को दिखता है।

इस स्ट्रीट फाइटर अपडेटेड मॉडल का चेसिस पहले की तुलना में ज्यादा स्टेबिलिटी, फ्रंट एंड फील, राइडिंग सेफ्टी प्रदान करता है साथ ही इसके v4s मॉडल में सेमी एक्टिव ओहलिंस सस्पेंशन ग्रेटर वर्सेटिलिटी और इफेक्टिवेनेस को प्रदान करते हैं।

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 पॉवर और इंजिन 

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर v4 2024 मॉडल में एक 1103 सीसी desmosedici स्ट्रेडल इंजन मिलता है जो की 13000 आरपीएम पर 208 हॉर्स पावर तथा 123 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

इस नई स्ट्रीटफाइटर V4 में 17 इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं और इसका इंजिन 6 स्पीड bi मैन्युअल गियर बॉक्स से जुड़ा है।

इसे अपडेटेड स्ट्रीट फाइटर v4 की मदद से एक बार फिर डुकाटी ने अपनी बाउंड्रीज को पुश करके एक्सीलेंस को अचीव किया है चाहे रोड हो या रेसिंग ट्रैक यह स्ट्रीट फाइटर v4 एक थ्रिलिंग राइडिंग अनुभव का वादा करती है।

Read More: कावासाकी निंजा 7 हाईब्रिड भारत में हुई पैटेंट: जानें इसके फीचर्स, Launch और परफार्मेंस

https://newspurofficial.com/new-ford-endeavour-soon-launch-in-india/

Leave a Comment