Force Gurkha 5 Door: लेटेस्ट स्पाई शॉट ने खोली पोल, Thar की लगेगी लंका

By newspurofficial.com

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

एक टफ रोडर इस साल के अंत तक लांच होने वाला है हाल ही में फोर्स गुरखा 5 डोर के स्पाइस शॉट से इसके बारे में कुछ ऐसी बातें पता चली है जो कि इसे बाकी वाहनों से हटकर खड़ा रखता है।

Spy shot में क्या आया नजर 

2022 की शुरुआत से ही हमें लगातार फोर्स गुरखा 5 डोर के टेस्टिंग की तस्वीर नजर आ रही है मगर हाल ही में एक इसकी टेस्टिंग तस्वीर सामने आई है जिसमे की प्रोजेक्टर सर्कुलर हैडलाइट्स, 18 इंच एलॉय व्हील और स्नोकल दिखाई पड़े हैं। 

साथ ही इसका लंबा व्हील बेस और एक्स्ट्रा दरवाजे इस बात का प्रतीक है इसमें फोर्स गुरखा तीन डोर मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस और एक्सेसिबिलिटी मिलेगी।

https://youtu.be/LnnIickenwY

Force Gurkha 5 Door Key Highlights

Specification Details
Engine 2.6-liter diesel engine with 90 PS power and 250 Nm torque
Seating Capacity Up to 7 passengers (7-seater configuration) based on spy images
Features – 7-inch Touchscreen System for infotainment
  – Front and Rear Power Windows for convenience
  – Manual AC with Multiple Vents for comfort
Safety – Dual Front Airbags for enhanced protection
  – Reversing Camera and Rear Parking Sensors for parking assistance
Expected Price Starting from ₹16 lakh (ex-showroom)
Rivals Competes with 5-door Mahindra Thar and 5-door Maruti J

Read More: Mahindra Scorpio X – Mahindra का नया पिक अप truck जल्द होगा लॉन्च

Force Gurkha 5 Door interior 

हालांकि इस नए स्पाइस शॉट में फोर्स गुरखा 5 डोर का इंटीरियर साफ तौर पर दिखाई नहीं पड़ा है मगर पिछले स्पाइ शॉट्स में इसके अंदर एक क्लिक डार्क ग्रे इंटीरियर देखा गया था साथ ही इसमें तीन raw में सीट्स होने की अपेक्षा है।

इसमें तीन डोर वाले गोरखा से हटकर एक इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट ऑन द फ्लाई कंट्रोलर आएगा जो की टफ ट्रेन पर सिस्टम के लिए ऑपरेशन आसान करेगा।

Force Gurkha 5 Door फीचर्स 

 

फोर्स गुरखा 5 डोर को कंपनी में पूरी तरह से प्रैक्टिकल पर आधारित रखा है इसके फीचर्स कंफर्ट और सेफ्टी दोनों को बढ़ाएंगे इसमें एक 7 इंच की टच स्क्रीन, पावर विंडो, मैन्युअल AC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी वाइस इसमें कई एयरबैग, एक रिवर्सिंग कैमरा और रियल पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा।

Force Gurkha 5 Door इंजन 

फोर्स गुरखा 5 डोर में बोनट के नीचे एक 2.6 लीटर का डीजल इंजन एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ट्यून किया जाएगा जो की पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और एक चार व्हील ड्राइव ट्रेन के साथ आकर इस ऑफ रोडर को किसी भी परिस्थिति में सरवाइव करने की सक्षम बना देगा।

Force Gurkha 5 Door का मुकाबला और कीमत 

फोर्स गुरखा 5 डोर इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो जाएगा और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16 लख रुपए के नजदीक रहेगी इसका भारत में मुकाबला महिंद्रा की अपकमिंग 5 डोर महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी के साथ होगा।

Leave a Comment