Husqvarna ने हाल ही में अपनी svartpilen 801 भारत की मोस्ट पावरफुल स्ट्रीट मोटरसाईकिल को लॉन्च कर दिया है यह गाड़ी काफी हद तक केटीएम ड्यूक 790 से मिलती-जुलती कंपनी से बनी हुई है और आज हम इसी मोस्ट पावरफुल स्ट्रीट मोटरसाइकिल के फीचर्स डिजाइन और इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।
Husqvarna svartpilen 801 powertrain
Svartpilen 801 मैं एक 799 सीसी पैरेलल टू इन लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो कि आपको केटीएम 790 ड्यूक में भी मिलता है यह एक पावरफुल इंजन है जो की 100 ब्रेक हॉर्स पावर तक मैक्स आउटपुट तथा 87 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है साथ ही है इंजन एक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है जो की क्विक सेक्टर के साथ आता है।
इस पावरफुल इंजन के कारण मिलने वाले परफॉर्मेंस को कंट्रोल में करने के लिए हस्क वरना ने इसमें 4 पिस्टन रेडियली माउंटेड कैलीपर आगे की तरफ 300 mm डिस्क तथा पीछे की तरफ 240 mm डिस्क के साथ दिए हैं जो कि इस गाड़ी की ब्रेक ड्यूटीज को एकदम स्मूथ और कॉन्फिडेंट बनता है।
Specification | Details |
---|---|
Base Price | $10,899.00 USD* |
Engine | 799 cc parallel-twin engine |
Power Output | 105 hp |
Torque | 87 Nm |
Frame | Chromium-molybdenum tubular steel frame |
Weight (Dry) | 181 kg |
Suspension | Adjustable WP APEX suspension (140 mm fork travel, 150 mm shock travel) |
Tires | Pirelli MT60 RS (17” wheels) |
Electronic Aids | Motorcycle Traction Control (MTC), ABS (Street, Rain, Sport modes), Anti-Wheelie mode (optional Dynamic Pack) |
Ergonomics | Slimline ergonomic bodywork, two-piece seat |
Lights | Integrated front and rear LED lights and turn signals |
Husqvarna svartpilen 801 डिजाइन
जैसा कि हमने आपको बताया यह Husqvarna svartpilen 801 काफी ज्यादा एलिमेंट्स केटीएम ड्यूक 790 से साझा करती है मगर यह एक स्क्रैंबलर बाइक ज्यादा है वही केटीएम एक नेकेड मोटरसाइकिल है इसके डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें आपको एक बहुत ध्यानपूर्वक डिजाइन आर्गनॉमिक एनहैंसमेंट के साथ आती है।
इसमें फ्रंट फेशियल पर रेट्रो स्टाइल वाला एलइडी लाइट्स टर्न इंडिकेटर के साथ तथा एक लाइटवेट अल्युमिनियम हेंडलबार और एक बहुत ही शार्प 14 लीटर फ्यूल का टैंक इसे एक स्क्रैंबलर लुक देता है।
Husqvarna svartpilen 801 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस svartpilen 801 में 5 इंच कलरफुल टीएफटी डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें की राइडर ट्रैवलिंग स्पीड, फ्यूल लेवल, सिलेक्टेड गियर जैसे इनफॉरमेशन को देख सकता है साथ ही यह गाड़ी मोबाइल कनेक्टिविटी टन में टर्न नेवीगेशन एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे एडवांस फीचर भी कैरी करती है।
गाड़ी के मेजरमेंट की बात करें तो इसमें आपको 820 मिलीमीटर की सीट हाइट 174 mm ग्राउंड क्लीयरेंस तथा इसका वजन बिना फ्यूल के 181 किलो है।
Read More: Ducati Streetfighter V4 भारत में हुई लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Husqvarna svartpilen 801 कीमत
Svartpilen 801 को कंपनी ने एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है हालांकि अभी तक यह गाड़ी सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच हुई है उदाहरण के तौर पर इस गाड़ी की अमेरिका में कीमत $10899 है जो कि लगभग 9 लाख भारतीय रुपए है अगर इसकी कीमत पर यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है तो यह एक शानदार आफरिंग होने वाली है मगर अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।