हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इस साल लॉन्च होने वाली है गाड़ी हुंडई से काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और दमदार रहेगी तो चलिए हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।
Hyundai alcazar फेसलिफ्ट लॉन्च date और कीमत
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट कार अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की गई है यदि हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के लॉन्च डेट की बात करें तो ऑफीशियली अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी सूचना नहीं आई है मगर कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई अल्काजार फेस लिफ्ट को जून 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि अभी तक हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत का ऑफिशियल कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है मगर कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक गाड़ी की कीमत 17 लाख रुपए से शुरू होकर 22 लाख रुपए तक जा सकती है।
Hyundai alcazar फेसलिफ्ट स्पेसिफिकेशन लिस्ट
Specification | Details |
---|---|
Infotainment Display | 10.25-inch touchscreen display |
Driver’s Display | 10.25-inch digital driver’s display |
Wireless Charging | Available |
Climate Control | Dual-zone climate control |
Panoramic Sunroof | Yes |
Ventilated Front Seats | Yes |
BlueLink Connected-Car Tech | Included |
Safety Features | Six airbags, Electronic Stability Control (ESC), front and rear parking sensors |
Diesel Engine | 1493 cc, 113.98 bhp @ 4000 rpm, 250 Nm @ 1500-2750 rpm |
Petrol Engine | 1482 cc, 157.57 bhp @ 5500 rpm, 253 Nm @ 1500-3500 rpm |
Hyundai alcazar फेसलिफ्ट डिज़ाइन ओर इंटिरियर
हुंडई अल्काजार फेस लिफ्ट डिजाइन की बात करें तो इस गाड़ी को एक बहुत ही बोल्ड लुक कंपनी ने दिया है इसमें आपको नया ग्रिल एलईडी हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, नया बंपर, अपडेट टच स्क्रीन और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।
Read More: 2024 updated Renault kwid EV Launched
Hyundai alcazar फेसलिफ्ट फीचर्स और सेफ्टी
हुंडई कंपनी ने नई अल्काजर फेस लिफ्ट को फीचर्स के मामले में काफी बड़े अपडेट दिए हैं। इसे नहीं हुंडई अल्काजार फेस लिफ्ट में आपको वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ,10. 25 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम7 कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर जैसे की 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स जोड़े है।
Hyundai alcazar फेसलिफ्ट engine
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में आपको हुंडई की तरफ से दो इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं एक 1.5 लिटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160ps की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्च उत्पन्न करता है वही दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो की 115ps की पावर और 250 न्यूटन मीटर का और उत्पन्न करने में सक्षम है।
Hyundai alcazar फेसलिफ्ट Rivals
हुंडई की तरफ से आने वाली हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को जब जून 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसका भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सीधा मुकाबला महिंद्रा की XUV 700, TATA की सफारी और MG की तरफ से आने वाली हेक्टर प्लस के साथ होगा। अब देखना यह है कि यह गाड़ी कितने अच्छे तरीके से अपने कंपटीशन के बराबर खड़ी रह पाती है।