हुंडई कंपनी के द्वारा क्रेटा फेसलिफ्ट के भारत में एक स्ट्रैटेजिक लॉन्च के बाद अब वह अपनी और अधिक स्पोर्टी और डायनामिक वर्जन वाली बेस्ट सेलिंग suv Creta N लाइन को मध्य मार्च में भारत में लॉन्च करने जा रही है।
हुंडई क्रेटा को हुंडई की बेस्ट सेटिंग suv माना जाता है भारत में जिसे की 2015 में लॉन्च किया गया था और अब तक हुंडई क्रेटा की 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट भारत में बेची जा चुके हैं और जब हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट को लांच किया गया था तो सिर्फ एक महीने में 50,000 से भी ज्यादा बुकिंग हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट की मिली थी और अब हुंडई क्रेटा N लाइन वेरिएंट क्रेटा लाइनअप में एक अच्छा मोमेंटम बनाए रखेगा।
Hyundai creta N Line डिजाइन
2024 वाली creta N Line को साधारण creta से अलग दिखाने के लिए हुंडई ने फ्रंट led day टाइम रनिंग लाइट्स के नीचे डिजाइन में काफी स्ट्राइकिंग बदलाव किए हैं पहले वाली ट्रेडिशनल फ्रंट पैरामेट्रिक ग्रिल को अब नहीं बोल्ड ब्लैक मैस ग्रिल के साथ रिप्लेस कर दिया गया है जो की गाड़ी के विजुअल एथलीट अपील को और बढ़ा देता है और बॉडी कलर बंपर को भी अब एलईडी DRLs तक बड़ा कर एक सीमलेस और स्पोर्टी लुक गाड़ी को दिया गया है।
इस गाड़ी में ह्युंडई की बैजिंग फ्रंट ग्रील और क्वार्टर पैनल पर दी गई है साथ ही पहले एलॉय व्हील पर हुंडई का logo होता था उसे अब N badge के साथ रिप्लेस कर दिया गया है और गाड़ी के 18 इंच के एलॉय व्हील इसे बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव डिजाइन देखकर एक डायनेमिक लुक एंड लाइन वेरिएंट को प्रदान करते हैं।
Hyundai creta N Line interior
2024 Creta N लाइन में मल्टीप्ल जगह पर रेड एलिमेंट दिया गया है जिसमे स्टीयरिंग व्हील और सीटे शामिल है साथ ही आपको केबिन के अंदर बहुत सी जगह पर N लाइन की बेजिंग भी देखने को मिलेगी। स्टेरिंग व्हील को भी रीडिजाइन किया गया है और इस बार आपको बड़े पैडल शिफ्ट देखने को मिल सकती है।
मेकैनिकली 2024 हुंडई क्रेटा N लाइन का डैशबोर्ड काफी हद तक हाल ही में लांच हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के जैसा ही है।
Hyundai creta N Line performance and इंजन
Read More: Toyota Innova hycross ने 14 महिने में बेचे 50, 000 यूनिट
अगर इस नई हुंडई क्रेटा की इंजन की बात करें तो इसमें रेगुलर creta में आने वाला रॉबस्ट 1.5 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन होगा जो की 160ps की अधिकतम पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में संभव है रेगुलर करेटा में यह इंजन 7 स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ आता है साथ ही आशंका जताई जा रही है कि creta N लाइन वेरिएंट में मैन्युअल वेरिएंट के साथ एक अन्य लेवल का ट्रिम भी जोड़ा जाएगा ताकि ज्यादा प्राइस रेंज वाले कस्टमर को भी केटर किया जा सके।
Hyundai creta N Line expected price
हुंडई क्रेटा ऑनलाइन वेरिएंट की कीमत रेगुलर वैरियेंस ₹100,000 ज्यादा होने की पूरी आशंका है वर्तमान में क्रेटा का रेगुलर वेरिएंट 11 लख रुपए से शुरू होकर 20.15 लाख एक्स शोरूम तक जाता है क्रेटा N लाइन टॉप वैरियंट 21 लाख के बिंदु को भी पार कर सकता है।