Hyundai Creta N line launch: हुंडई मोटर्स ने हाल ही में अपनी परफॉर्मेस ओरिएंटेड क्रेटा ऑनलाइन को भारत में 16.82 लाख की शुरुआती अक्षरों की कीमत पर लॉन्च कर दिया है यह हुंडई मोटर्स की भारत में तीसरी N लाइन मॉडल है i20 और हुंडई वेन्यू के बाद में, यह गाड़ी ऑटोमेटिक और डुएल क्लच ट्रांसमिशन के साथ दो वेरिएंट N8 और N10 में भारत में लांच हुई है।
Hyundai Creta N line वेरिएंट और कीमत
हुंडई क्रेटा N लाइन का लॉन्च क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के सिर्फ दो महीने बाद ही कर दिया गया है अब creta की शुरुआती कीमत 11 लाख से शुरू होकर 20.15 लाख एक्स शोरूम टॉप एंड वेरिएंट तक जाती है।
क्रेटा लाइन के n8 और n10 दोनों ही वेरिएंट है मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है जिनमें N8 वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख से शुरू होकर 18.32 लाख एक्स शोरूम तक जाती है वहीं टॉप वैरियंट N10 आपको 19.34 लाख मैन्युअल तथा 20.3 लाख एक्स शोरूम ऑटोमेटिक मॉडल का पड़ेगा।
Hyundai Creta N line स्पेसिफिकेशन
Features | Specification |
---|---|
Engine Displacement | 1482 cc |
No Of Cylinders | 4 |
Transmission | Manual |
Valves Per Cylinder | 6 |
Fuel Type | Petrol |
Exterior Dimensions | 427017801630 mm^3 |
Wheelbase | 2590 mm |
Variants | Base N8– Rs. 16.82 Lakh |
Hyundai Creta N line एक्सटीरियर
Don’t Miss: New महिन्द्रा थार desert एडिशन हुआ लॉन्च: कीमत सिर्फ 15.4L से शुरू
इश परफॉर्मेस ओरिएंटेड क्रेटा की डिजाइन इसी स्टैंडर्ड क्रेटा से बिल्कुल हटकर खड़ा होने में बहुत मदद करेगी एक्सटीरियर डिजाइन में इसे नया स्पोर्टी फ्रंट ग्रील N लाइन लोगों के साथ दिया गया है।
साथ ही इसका बंपर रेड एक्सेंट और स्पोर्टी लुक के साथ पहले से ज्यादा एग्रेसिव हो गया है साइड प्रोफाइल में गाड़ी के अंदर 18 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर तथा N लाइन लोगों के साथ आते हैं पीछे की तरफ इसका लुक काफी ज्यादा मस्कुलर बना दिया गया है और इसका डबल ट्रिपल एग्जास्ट स्टैंडर्ड क्रेटा की तुलना में ज्यादा सपोर्ट ईयर आवाज भी देता है।
यह नई करता लाइन 6 कलर विकल्प में भारत में लांच हुई है जिनमें तीन डुएल टोन एक्सटीरियर थीम ब्लैक रूफ मैं उपलब्ध है।
कलर एटलस व्हाइट, ब्लैक और टाइटन ग्रे मेट, थंडर ब्लू ब्लैक रूफ के साथ, शैडो ग्रे कलर ब्लैक रूफ के साथ तथा एटलस व्हाइट फिर से ब्लैक रूप के साथ मौजूद है।
Hyundai Creta N line इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आने वाला और रेड एक्सेंट से भरा हुआ एक स्पॉट ईयर केबिन दिया गया है जिसमें की आपको बहुत सी जगह पर N लाइन का लोगो भी मिलेगा।
नया स्टीयरिंग व्हील लेदर से कवर करके रेड स्टिचिंग के साथ दिया गया है डैशबोर्ड पर भी आपको रेड इंसर्ट देखने को मिलेंगे और इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर रेड बैजेल्स दिए गए हैं इतना ही नहीं गियर लीवर और सीट पर भी N लाइन की badging है।
फीचर्स की बात करूं तो यह नहीं करेगा ऑनलाइन स्टैंडर्ड क्रेटा फेसलिफ्ट के सारे फीचर्स के साथ आती है जिसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल इत्यादि शामिल है।
सेफ्टी और सुरक्षा की बात करो तो यह गाड़ी लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, एक 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल तथा अन्य बहुत से फीचर्स के साथ लेस है।
Creta N Line performance और माइलेज
Hyundai Creta N line मैं कंपनी ने 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो की स्टैंडर्ड क्रेटा में भी मिलता है यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन विकल्प के साथ मौजूद है और इसमें आपको 158 bhp की पावर तथा 253 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क मिलता है।
परफोर्मेस की बात करूं तो यह हाई परफॉर्मेस ओरिएंटेड हुंडई क्रेटा एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 9 सेकंड के अंदर हासिल करती है। और यह गाड़ी 18.2 का बेहतर माइलेज भी देती है।