Hyundai i20 N Line Facelift launched in Europe: जाने कैसे है इंडियन i20 से अलग

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Hyundai i20 N
---Advertisement---

हुंडई ने हाल ही में अपनी i20 और लाइन को यूरोप में लॉन्च किया है जो की काफी हद तक इंडिया एक्सप्रेस मॉडल से सिमिलर है मगर कुछ एडिशनल सेफ्टी फीचर्स इस गाडी में मिलते हैं।

Hyundai i20 N Line Facelift price in India

हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था जिसमें की काफी अच्छे फीचर जैसे सनरूफ वगैरा भी ऐड हुई थी और इसकी भारत में कीमत 9.99 लाख रुपए शुरुआती एक्स शोरूम है।

Hyundai i20 N Line Facelift Design

Hyundai i20 N
Hyundai i20 N

डिजाइन की बात करें तो ग्लोबल स्पेस i20 और लाइन की डिजाइन काफी हद इंडियन spec से सिमिलर है जिसमें की एक कैस्केडिंग ग्रिल जो की N Line बेजिंग के साथ आती है तथा अपडेटेड LED DRLs सिग्नेचर हालांकि इस ग्लोबल वेरिएंट में फ्रंट lip और साइड सेल पर लाल कलर इंसर्ट नहीं किया गया है जो कि इसे एक रेशियर लुक देता था।

इस गाड़ी की साइड प्रोफाइल हमारे वाली मॉडल से काफी ज्यादा मीनिंगफुल लगती है क्योंकि इसमें 17 इंच के रिम दिए हुए हैं जो कि हमारे में सिर्फ 16 इंच की ही मिलते हैं पीछे की बात करें तो यह एक ड्यूल टिप एग्जास्ट आउटलेट और समान बमपर के साथ भारत के मॉडल से पूरी तरह मिलती है कलर विकल्प की बात करें तो इस ग्लोबल वेरिएंट में कंपनी ने 9 कलर विकल्प ग्राहकों को दिए हैं जबकि यह भारत वाले मॉडल में सिर्फ 5 ही मिलते हैं।

Interior

अब बात करते हैं हुंडई i20N लाइन के ग्लोबल वेरिएंट का इंटीरियर इसमें आपको एक सिमिलर ऑल ब्लैक थीम वाला केबिन मिलता है जो की रेड इंसर्ट के साथ बहुत ही एग्रेसिव लुक देता है।

गाड़ी के स्पोर्टी लुक को बढ़ावा देने के लिए इसमें आपको सीट अप हॉलस्ट्री, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब पर रेड स्टिचिंग दी गई है साथ ही ग्लोबल वेरिएंट की स्पोर्ट सीट भी अतिरिक्त सपोर्ट के साथ आती है।

Read More: India’s First Ferrari purosangue Delivered in Bengaluru

Features

हुंडई का ग्लोबल i20 और लाइन मॉडल 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल प्ले को सपोर्ट करता है के साथ आता है इसके साथ आपको मल्टी स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक 10.5 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो कि भारत वाले वेरिएंट में मौजूद नहीं है।

इसके अलावा अन्य फीचर जैसे कि सनरूफ, वायरलेस फोन चार्ज, की लेस एंट्री विथ पुश बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।

i20 N Line Facelift इंजन

बोनट के नीचे ग्लोबल i20 और लाइन मॉडल में एक लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो की 120 स की पावर और 200 म का टॉर्क उत्पन्न करता है जो कि भारतीय मॉडल से 28 न्यूटन मीटर अधिक है इसका कारण इसमें एक 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है ट्रांसमिशन डिटेल अभी तक ग्लोबल वेरिएंट के सामने नहीं आई है मगर भारत में यह एक 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

RIVALS 

कीमत की बात करें तो i20 ऑनलाइन की भारत में कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होकर 12.91 लाख रुपए एक्स शोरूम जाती है और इसका भारतीय मार्केट में मुकाबला सीधे ही टाटा की अल्ट्रोज टर्बो, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के साथ होता है।

Leave a Comment