India’s First Ferrari purosangue Delivered in Bengaluru: कीमत 5Cr, 310 kmph टॉप स्पीड

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Ferrari purosangue
---Advertisement---

अपने ग्लोबल लॉन्च की कुछ महीनो बाद ही भारत की पहली Ferrari purosangue बेंगलुरु के एक व्यापारी सज्जन ने अपने गैराज में शामिल करी है इसके बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे।

India’s First Ferrari purosangue Delivery

भारत की पहली Ferrari purosangue बेंगलुरु की एक व्यवसायि भूपेश रेड्डी के गैराज में आई है, इस लग्जरी एसयूवी का कलर nero डेटोना ब्लैक शेड में है।

फेरारी की यह लग्जरी suv भूपेश रेड्डी के गैराज में ऑल ब्लैक कलर के अंदर आती है जिसका केबिन iro इंटीरियर से फिनिश किया हुआ है साथ ही इसकी red ब्रेक कैलीपर को भी आप मिस नहीं कर पाएंगे।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Boopesh Reddy (@bren_garage)

Ferrari purosangue Price in India

Ferrari purosangue को पिछले वर्ष ग्लोबल डेब्यु किया गया था मगर अभी भी यह गाड़ी भारत में लॉन्च नहीं हुई है और भूपेश रेडी ने यह लग्जरी suv बाहर से इंपोर्ट करि है।

फेरारी की यह लग्जरी एसयूवी 2024 में भारत में लांच होगी जिसकी कीमत का अनुमान 5 करोड़ लगाया जा रहा है और यह कीमत एक्स शोरूम है।

Specification Value
Fuel Type Petrol
Engine Displacement 6496 cc
No. of Cylinders 12
Max Power 715.07 bhp @ 6250 rpm
Max Torque 716 Nm @ 6250 rpm
Transmission Type Automatic
Body Type SUV
Length (mm) 4973 mm
Width (mm) 2028 mm
Height (mm) 1589 mm

 

Ferrari purosangue Design

Ferrari purosangue
Ferrari purosangue

Ferrari purosangue को कंपनी ने एक एसयूवी के तौर पर कैटिगरीज किया है मगर यह एक स्पोर्ट्स कार भी है जो की लो slung roof के साथ में आती है और इसकी डिजाइन एलिमेंट्स में लंबा बोनट, कूप Roof लाइन और शर्ट ओवरहांग शामिल है साथ ही इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिली मीटर की है और यह गाड़ी फेरारी की पूरी इतिहास में पहली 4 डोर suv है।

Ferrari purosangue Interior And Features

फेरारी जब कभी भी अपनी गाड़ियों में चार डोर लगती है तो उन्हें स्टाइल में लगती है इस लग्जरी एसयूवी के पिछले डोर एक वेलकमिंग जेस्चर में ओपन होते हैं।

आपके पीछे की तरफ में एक आरामदायक जगह मिलती है साथ ही एक वैकल्पिक इलेक्ट्रोकेमिक ग्लास रूफ केबिन को  airy Vibe भी देती है इसके साथ ही आपको लग्जरी एचडी के पीछे वाली सीट से 373 लीटर के बूट स्पेस का भी एक्सेस मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो फेरारी की यह लग्जरी Ferrari purosangue पूरी तरह से टेक इनेबल्ड है आप में आपको इसमें सभी प्रकार के स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर और जरूरी टेक्नोलॉजी मिलती है।

Ferrari purosangue Performance

इटालियन car मैन्युफैक्चरर ने अपनी इस लग्जरी Ferrari purosangue के इंजन चॉइस में काफी यूनिक चॉइस ली है कंपनी इस लग्जरी गाड़ी में नया 65 डिग्री 6.5 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड v12 पेट्रोल इंजन देती है जो की 7750 आरपीएम पर 725 हॉर्स पावर और 6250 आरपीएम पर 716 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Read More: Urvashi Rautela Car Collection 2024: 30-year-old actress owns these 5 luxury Cars

नंबर्स की बात करें तो यह एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड और 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 10.6 सेकंड में हासिल कर लेती है और इसमें आपको 310 किलोमीटर पर आर की टॉप स्पीड दी गई है।

Ferrari purosangue Rivals 

Ferrari purosangue ग्लोबल लग्जरी गाड़ी बाजार में मुकाबला लैंबॉर्गिनी की urus जिसकी कीमत 3.5 करोड़ है के साथ तथा एस्टन मार्टिन DBX के साथ होगा।

Leave a Comment