IQoo Neo 9 pro launched in India: 120w चार्जिंग, 12GB रैम ओर 50MP कैमरा समेत ढेर सारे फीचर्स 

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
IQoo Neo 9 pro
---Advertisement---

IQoo Neo9 pro भारत में 120 वोट चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 12 जीबी रैम समेत कई फीचरों के साथ भारत में लॉन्च हो चुका है।

IQoo Neo9 pro launch

आईक्यू का नया मोबाइल IQoo Neo9 pro भारत में लॉन्च हो गया है यह स्मार्टफोन neo सीरीज का एक लेटेस्ट डिवाइस है जिसमें की 6.78 इंच की 1.5k आईटीपीओ Amoled डिस्प्ले है यह डिस्प्ले 144 Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

आईक्यू ने इस फोन में पावर का भी बहुत अच्छा खासा ध्यान रखते हुए स्नैपड्रैगन 8 gen 2 प्रोसेसर दिया है स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज कंपनी की तरफ से दिया गया है।

IQoo Neo9 pro प्राइस और वेरिएंट्स

IQoo Neo9 pro को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है जिनमें पहले 8GB प्लस 128 जीबी मॉडल है जिसकी कीमत 35,999 रुपए दूसरा 8GB प्लस 256 जीबी मॉडल है जिसकी कीमत 37,999 रुपए और तीसरा और आखिरी 12 जीबी प्लस 256 जीबी वाला मॉडल है जिसकी कीमत 39,999 रुपए रखी हुई है।

इस स्मार्टफोन को आप अमेजॉन और आईक्यू के ऑनलाइन स्टोर पर भी खरीद सकते हैं प्री बुकिंग इस मोबाइल की 22 फरवरी 2024 से शुरू कर दी गई है मगर इसकी सेल 23 फरवरी 2024 यानी कल से सभी प्लेटफार्म पर live होगी जबकि 8GB प्लस 128 जीबी वाली मॉडल को आप 21 मार्च के बाद ही खरीद पाएंगे।

IQoo Neo9 pro स्पेसिफिकेशन

Specification Details
Display 6.78-inch 1.5K LTPO AMOLED, 144Hz refresh rate
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC
RAM and Storage Up to 12GB RAM and 256GB storage
Main Cameras – 50MP Sony IMX920 main camera with OIS<br>- 8MP ultra-wide-angle camera
Front Camera 16MP
Battery 5,160mAh battery, 120W wired fast charging
Operating System FuntouchOS 14 based on Android 14
IQoo Neo9 pro specifications

IQoo Neo9 pro मैं एक बड़ा 6.5 इंच का आईटीपीओ अमोलेड डिस्पले है जिसका रेगुलेशन 2800×1260 पिक्सल तक है साथ ही यह स्क्रीन एचडीआर 10 प्लस तथा 3000 नीड्स तक ब्राइटनेस ऑफर करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

IQoo Neo 9 pro
IQoo Neo 9 pro

इस फोन को गेम्स के लिए भी उपयोग में लिया जा सकता है क्योंकि इसमें एक दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 प्रोसेसर लगाया गया है अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 14 आस चलता है जिस पर की फैन टच आस 14 की लेयर है।

अब बात करते हैं मुद्दे की यानी कि कैमरा जो कि आज के युवाओं की पहली पसंद है किसी भी मोबाइल को खरीदने से पहले इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेंन रियर कैमरा है साथ ही यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को भी सपोर्ट करता है।

IQoo Neo 9 pro
IQoo Neo 9 pro

IQoo Neo9 प्रो में मैन कैमरा के अलावा इसमें एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है साथ ही इसमें सामने की तरफ एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।

दूसरी सबसे बड़ी बात जो कि किसी भी स्मार्टफोन में यूजर लेने से पहले देखा है वह है उसकी बैटरी लाइफ IQoo Neo9 pro में 5160 mah की बैटरी मिलती है जो की 120 वोट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है अन्य फीचर्स जैसे कि इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप सी चार्जर और स्टीरियो स्पीकर आदि भी इस मोबाइल में उपलब्ध है।

Leave a Comment