प्रियामणि राज जी को प्रियामणि के नाम से भी जाना जाता है एक इंडियन फिल्म एक्ट्रेस और फार्मर मॉडल है वह मुख्य रूप से तेलुगू कनाडा तमिल और मलयालम लैंग्वेज वाली फिल्मों में काम करती है।
प्रियामणि को बहुत सारे अवार्ड जिनमे नेशनल फिल्म अवार्ड और तीन साउथ फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुकी है प्रियामणि ने अपनी फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी 2003 में तेलुगु फिल्म से शुरू करी थी।
हाल ही में शाहरुख खान की जवान फिल्म में प्रियामणि ने लक्ष्मी का रोल निभाया था और उन् औरतों में से थी जो कि शाहरुख खान की लड़ाई में मदद किया करती थी।
हाल ही में प्रियामणि ने अपने घर नई मर्सिडीज़ बेंज GLC को लाया है जो कि पिछले साल भारत में लॉन्च की गई थी।
View this post on Instagram
मर्सिडीज बेंज GLC की भारत में कीमत
जवान मूवी की एक्ट्रेस प्रियामणि ने हाल ही में मर्सिडीज बेंज GLC की डिलीवरी ली है GLC अभी के टाइम पर भारत की मर्सिडीज़ की सबसे पॉपुलर सेलिंग suv है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 74.20 लाख रुपए से शुरू होती है।
priyaMani की mercedes benz GLC के फिचर्स
न्यू जनरेशन मर्सिडीज़ बेंज GLC को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया था यह मर्सिडीज़ की सेकंड जेनरेशन mercedes benz GLC है जिसमें एक बड़ा ग्रिल, री डिजाइन LED हेडलाइट और स्लिमर एलइडी टैल लाइट के साथ आती है।
इसका केबिन काफी हद तक मर्सिडीज़ की नई जनरेशन c Class के जैसा लगता है मर्सिडीज़ बेंज GLC में एक 11.9 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एक 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयरक्राफ्ट स्टाइल वाले एयरवेंट भी दिए गए हैं।
इसके अलावा मर्सिडीज़ बेंज GLC फीचर्स से पूरी तरह से लोडेड है इसमें वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर और एक पैनारामिक सनरूफ के साथ में बहुत से लाजवाब फिचर्स मिलते हैं।
Read More: Hyundai creta N Line लॉन्च Confirmed
mercedes benz GLC का इंजिन और परफार्मेंस
यह क्लियर नहीं हो पाया है की एक्ट्रेस प्रियामणि ने पेट्रोल या डीजल वेरिएंट में से कौन सा खरीदा है मगर यह लग्जरी suv पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में भारत में मौजूद है GLC 300 ,2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 254 bhp की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।
वही GLC 220d एक 2 लीटर डीजल इंजन के साथ में जो की 194 bhp की पावर और 440 Nm का टॉर्क का उत्पन्न करने में सक्षम है के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
दोनों ही इंजन 48 वोल्ट मिड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आते हैं जिसे मर्सिडीज़ EQ बूस्ट के नाम से भी पुकारती है दोनों ही वेरिएंट में एक 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है जो की 4MATIC ऑल व्हील ड्राइव यूनिट के सहारे चारों टायरों में पावर भेजता है।
प्रियमणि राज की पॉपुलर हिट्स
अगर प्रियामणि के एक्टिंग करियर में कुछ टॉप हित की बात करें तो प्रियामणि हाल ही में आर्टिकल 370 (हिंदी फिल्म) और ब्रह्मा का एल्बम 2 (तेलुगू फिल्म) में नजर आई है साथ ही उन्हें 2023 की ब्लॉकबस्टर “जवान” मूवी में भी एक प्रॉमिनेंट रोल मिला था।
साथ ही में एक्ट्रेस के तीन प्रोजेक्ट अभी पाइप लाइन में है जिनमें मैदान, कोटेशन गैंग और खमीरा शामिल है साथ ही प्रियामणि राज “द फैमिली मैन” वेब सीरीज में भी बहुत पॉप्युलर है।