किया कंपनी ने सी सेडान सेगमेंट में लॉन्च करने के लिए अपनी Kia k4 को न्यूयॉर्क ऑटो शो में दुनिया के सामने उजागर कर दिया है इस गाड़ी में आपको एक बहुत ही बोल्ड एक्सटीरियर तथा फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगा और आज हम आपको किया K4 के एक्सटीरियर इंटीरियर पावरट्रेन और कलर विकल्प से जुड़ी सभी जानकारी यहां प्रदान करेंगे।
Kia K4 specification
Specification | Details |
---|---|
Engine | 1.6L 4-Cylinder Turbocharged Engine |
Horsepower | 180 hp |
Torque | 195 lb-ft |
Transmission | 8-Speed Automatic |
Wheels | 16-inch Alloy Wheels |
Drive Mode | Select |
Headlights | LED |
Rear Seat | 60/40 Split-Folding with Center Armrest |
Kia K4 एक्सटीरियर डिज़ाइन
किया k4 का एक्सटीरियर डिजाइन किया की Ev5 तथा ev9 से काफी ज्यादा मिलता जुलता है और इसमें कंपनी के मुताबिक एक ट्विस्ट लॉजिक नामक डिजाइनिंग तकनीक का उपयोग किया गया है जिसके मुताबिक इस गाड़ी को एक मॉडर्न और यूनिक बॉडी शॉप लॉजिकली एलाइंड स्क्वेयर्स को इलॉजिकल फैशन में एक साथ जोड़कर दिया गया है।
साथ ही इसके डायमंड कट एलॉय व्हील इसे एक मॉडल लुक भी देते हैं K4 में कंपनी ने शार्प एल शेप के वर्टिकल एलइडी हेडलैंप आगे और पीछे दोनों तरफ दिए हैं साथ ही आपको आगे की तरफ कनेक्ट डे टाइम रनिंग लाइट मिलती है साथ ही रियर डोर हैंडल सी पिलर पर दिए गए हैं।
Kia K4 का एक्सटीरियर कंपनी के मुताबिक एक एंबीशन, एनर्जी और स्ट्रैंथ को रिप्रेजेंट करता है।
यह अपकमिंग के 4 को कंपनी चार कलर विकल्प मीडियम ग्रे, स्लेट ग्रीन, कैनयन ब्राउन तथा ओनेक्स ब्लैक में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाएगी।
Kia K4 लाजवाब इंटिरियर और फिचर्स
इंटीरियर की बात करूं तो इसमें सबसे हटकर चीज जो की देखने पर नजर आती है वह है ड्राइवर के लिए अलग ग्राफिक का उपयोग किया गया है जो कि इस पैसेंजर से हटकर बनता है बाकी इसका इंटीरियर काफी हद तक किया कि पहले वाली गाड़ियों से मिलता जुलता है।
साथ ही इसमें हुंडई तथा किया कार्ड में मौजूद सिमिलर कनेक्ट इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है इस गाड़ी का स्टेरिंग व्हील एक 2 स्पोक के साथ आता है जिसमें किया का लोगों थोड़ा साइड में नजर आया है केंद्र की बजाय, साथ ही इसके फिजिकल बटन भी मिलते हैं मगर वह दिखने में काफी ज्यादा मिनिमलिस्टिक है।
Kia K4 पावर्ट्रेन
हालांकि न्यूयॉर्क ऑटो शॉप पर कंपनी ने गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन को सबके सामने उजागर नहीं किया है मगर कुछ ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें 1.6 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज इंजन होने वाला है जो की 180 हॉर्स पावर तथा 195 न्यूटन मीटर तक उत्पन्न करने में सक्षम होगा तथा एक एक स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट रहेगा।
Read More: फॉक्सवैगन पोलो जल्द नए अवतार में लेगी एंट्री
Kia K4 भारत में लॉन्च और कीमत
किया कि K4 को 27 मार्च 2024 को न्यूयॉर्क फोटोशॉप फुल पब्लिक डेब्यू दिया जाएगा और यह गाड़ी यूनाइटेड स्टेट्स में अगले साल लॉन्च करी जाएगी जो की टोयोटा कोरोला, हुंडई एलांत्र तथा होंडा सिविक जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
मगर अभी तक भारत में इस गाड़ी के लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आ पाई है मगर किया कंपनी अपनी एक नई सब 4 मी लाइफ़स्टाइल सव किया clavis को भारत में जल्दी लॉन्च करने वाली है और यह कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी नजर आ चुकी है।