Komaki flora electric scooter: सिर्फ ₹69,000 में मिलेगा 100km रेंज, एडवांस फिचर्स और फायर प्रूफ बैट्री

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Komaki flora E-Scooter launch: कोमकी flora इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में अपडेटेड टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ फ्री लॉन्च कर दिया गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी पहले की तुलना में काफी ज्यादा सस्ता हो गया है और इसमें एक LIPO4 डिटैचेबल बैट्री पैक का इस्तेमाल हुआ है जो की फायर प्रूफ है इसलिए अब आपको मिलेगा अफॉर्डेबल कीमत पर बेहतरीन और सुरक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर।

Komaki flora रेट्रो स्टाइलिंग

Komaki flora electric scooter
Komaki flora electric scooter

इस फ़्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन बिल्कुल क्लासिक और रेट्रो है जो कि हर उम्र के व्यक्तियों के लिए एक माल लुभाने वाला डिजाइन है इसकी डिजाइन भले ही आपको ओल्ड लगे मगर इसकी फीचर्स काफी ज्यादा मॉडर्न और सुरक्षित है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक वहीं पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक दिया जाता है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर विकल्प जेट ब्लैक, गार्नेट Red, स्टील ग्रे और सैक्रामेंटो ग्रीन में मौजूद है।

Komaki flora स्पेसिफिकेशन 

Specification Details
Range 80-100 km per charge
Battery Type LIPO4
Motor Power 3000 W (Interior Permanent Magnet, Brushless Motor)
Charging Time 4 to 55 hours
Removable Batteries Yes (0-100% charge in 4 hours and 55 minutes)
Boot Space 18 liters (to hold all your belongings)
Headlamp & DRL Stylish LED headlamp and LED daytime running lights (DRL)
Brakes Front Disc Brake (270×3.5 mm)
Controller 38 Amp Controller
Sound System Bluetooth Connectivity, Radio FM
Keyless Entry Keyfob for keyless entry and control
Advanced Features 1. Parking Assist / Cruise Control 2. Reverse Assist 3. SOS (Emergency)
Smart Dash (iQ System) Multiple sensors, self-diagnosis, wirelessly updatable features, vivid display
Dimensions – Length: 1890 mm- Width: 705 mm- Height: 1180 mm- Wheelbase: 1295 mm
Price (Ex-Showroom) ₹69,000

Komaki flora फीचर्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही अफॉर्डेबल 69,000 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हुआ है और इसमें बहुत से एडवांस फीचर जैसे पार्किंग कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, तीन गैर मोड regen टेक्नोलॉजी के साथ पार्किंग एसिस्ट, 🆘, 18 लीटर बूट स्पेस, की लेस एंट्री कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साउंड सिस्टम मौजूद है।

इसमें आपको एक स्मार्ट डिजिटल डैशबोर्ड दिया जाता है जो की वॉयरसली अपडेटेड फीचर्स के साथ तथा सेल्फ डायग्नोसिस मल्टी सेंसर जैसे एडवांस फीचर का एक्सेस देता है।

Komaki flora बैट्री ओर परफॉर्मेस

इस कोमाकी फ्लोर इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक रॉबस्ट 3000 वोट की लिथियम आयन फेरो फास्फेट बैट्री का उपयोग किया गया है जो कि इसकी एफिशिएंसी ही नहीं बल्कि सुरक्षा को भी बढ़ती है यह एक डिटैचेबल हिट प्रूफ बैटरी है जो की फायर रेजिस्टेंट को इंक्रीज करती है।

इस अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक शानदार 85 से 100 किलोमीटर की रेंज पूरा चार्ज करने पर मिलती है और इसकी बैटरी 0 से 100% चार्ज होने में 4 घंटे 55 मिनट का समय ही लेती है।

Read More: Ducati Streetfighter V4 भारत में हुई लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Komaki flora की कीमत और प्रतिद्वंद्वी 

Komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर 69000 की एक्स शोरूम कीमत पर भारत में रे लॉन्च किया गया है यह एक एंट्री लेवल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के एडॉप्शन को काफी तेज गति प्रदान करने में सहायता करेगा मगर इसका सीधा मुकाबला ओला के एंट्री लेवल S1 Air के साथ है।

https://newspurofficial.com/kwasaki-ninja-7-hybrid-patented-in-india/

Leave a Comment