कावासाकी निंजा 7 हाईब्रिड पेटेंट: कावासाकी ने हाल ही में अपनी निंजा 7 हाइब्रिड तथा ZE1 को भारत में पैटेंट किया है और अक्सर कावासाकी अपनी गाड़ियां भारत में तभी Patent करता है जब वह उन्हें भविष्य में लॉन्च करने वाला होता है और अगर इस बार भी ऐसा ही है तो हम भारतवासियों के लिए जल्द ही एक जापानी कंपनी कावासाकी हाइब्रिड बाइक भारत में उतरने जा रही है।
कावासाकी निंजा 7 हाईब्रिड ओवरव्यू
कावासाकी निंजा 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल दुनिया की पहली मांस प्रोड्यूस की जाने वाली हाइब्रिड मोटरसाइकिल है जो कि अगर कंज्यूमर मार्केट में सफल रहती है तो बाकी सभी मोटरसाइकिल कंपनियां कावासाकी के बनाए गए इस नए रास्ते पर चलने के लिए मजबूर होगी।
कावासाकी के मुताबिक यह है हाइब्रिड मोटरसाइकिल एक 1000 सीसी मोटरसाइकिल जितना एक्सीलरेशन, 250 सीसी मोटरसाइकिल जितना माइलेज तथा एक 700cc मोटरसाइकिल जितनी पावर जेनरेट करने में सक्षम है और इसकी पूरी पावर ट्रेन डिटेल हम आपको जल्द ही बताएंगे।
कावासाकी निंजा 7 हाईब्रिड फीचर्स
जैसा कि आप जानते ही है कावासाकी एक जापानी कंपनी है जो कि अपने सुपर स्पोर्ट बाइक हाई क्वालिटी फीचर्स के साथ बनाने के लिए जानी जाती है और उसी को ध्यान में रखते हुए ऐसे हाइब्रिड मोटरसाइकिल में आपको एक हाई क्वालिटी टीएफटी डैशबोर्ड, वॉक मोड, आइडल स्टार्ट स्टॉप फंक्शन, रिवर्स फंक्शन, स्पीड फॉरवर्ड और डिस्क ब्रेक आगे की तरफ तथा पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।
कावासाकी निंजा 7 हाईब्रिड परफोर्मेस
कावासाकी की इस पहेली हाइब्रिड मोटरसाइकिल में 451 सीसी पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन है जो की इसमें लगी एक्शन मोटर के साथ मिलाकर कुल 60 ब्रेक हॉर्स पावर की ऊर्जा उत्पन्न करता है हालांकि इस मोटरसाइकिल का पिक आउटपुट 69 ब्रेक हॉर्स पावर है क्योंकि कावासाकी ने इस हाइब्रिड मोटरसाइकिल के लिए एक अलग e बूस्ट फंक्शन को डिजाइन किया है जो कि इसके पिक परफॉर्मेंस को बहुत ही ज्यादा एनहांस कर देता है निंजा 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल में एक 48v लिथियम आयन बैट्री पैक लगा हुआ है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कावासाकी का यह दावा है कि यह निंजा 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल एक्सीलरेशन के मामले में एक 100cc मोटरसाइकिल जितनी एफिशिएंट तथा परफॉर्मेंस के मामले में एक 700cc मोटरसाइकिल जितनी पावरफुल और माइलेज के मामले में एक 250 सीसी मोटरसाइकिल की टक्कर कर सकती है और यदि यह दावे रियल लाइफ में सही निकले तो यह गाड़ी रियल मायनों में एक विनर होने वाली है।
निंजा 7 हाईब्रिड मोटरसाईकिल कीमत ओर लॉन्च
क्योंकि हाल ही में कावासाकी ने निंजा 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल का पेटेंट भारत में फाइल किया है इसलिए इसके लॉन्च में अभी भी समय बाकी है कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक कावासाकी निंजा 7 हाइब्रिड को 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत वर्तमान में UK में लगभग 12.6 लाख है जो कि हम भारत में भी होने की अपेक्षा कर सकते हैं।
कावासाकी निंजा 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल ग्राहकों में कितनी ज्यादा पॉपुलर हो पाएगी यह अभी तक भी देखना बाकी है क्योंकि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्केट भी काफी तेजी से भारत में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
Don’t Miss: 2024 Royal Enfield Scram 450 कैमरे में क़ैद – अलॉय व्हील, 4 इंच TFT display