MG Electric Car : देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को रेगुलर व्हीकल्स की तुलना में ज्यादा फायदे का सौदा माना जा रहा है. क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रेगुलर व्हीकल्स की तुलना में काफी सस्ते में मिल जाते है. और इनकी मेंटिनेंस कॉस्ट भी काफी कम आती है। MG Comet Electric Car मिडल क्लास फॅमिली के लिए बेस्ट कार मानी जाती है। कम कीमत में आने वाली इस कार की सेल्स लगातार बढ़ती ही जा रही है। MG Electric Car ने इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
MG Electric Car
दिल्ली ऑटोडेस्क | MG Electric Car की अप्रैल माह में कुल बिकने वाली कारों में 34% की हिस्सेदारी है। यानि 100 में से 34 कार्स तो सिर्फ MG EV की बिकी है। कम्पनी की सबसे पॉपुलर कार MG Comet EV और ZS EV की सबसे ज्यादा डिमांड है। ये कार्स फास्टेस्ट चार्जिंग सुप्पोर्टस करती है. जिसके चलते ये सिर्फ 3.5 घंटे में ही 0% से 100% तक चार्ज हो जाती है. ZS EV में भी दो नए मोडल जोड़े गए है. जो लोगो को खूब पसंद आ रहे है. इनकी कीमतें भी काफी कम है।
MG Electric Car Sales Report
कम्पनी ने अप्रैल 2024 में कुल 4,485 यूनिट्स की बिक्री की है. जिनमें से 34% सिर्फ इलेक्ट्रिक कार्स ही है। जिसका अर्थ लोगों का इलेक्ट्रिक कार्स के प्रति बढ़ता विश्वास है. लोगों ने MG Electric Cars को खूब पसंद किया है. कम्पनी की बाजार में दो मुख्य इलेक्ट्रिक कार्स MG Comet EV और MG ZS EV मौजूद है। जो कम बजट में होने के कारण और अच्छी पफॉर्मेन्स के चलते खरीददारों की पहली चॉइस बनती है।
अगर आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे है तो आपको MG की इलेक्ट्रिक कार्स को भी जरूर अपनी लिस्ट शामिल करना चाहिए। टाटा मोटर्स के बाद MG Motors इंडियन ऑटोमोबाइल में फोर-वीलर सेगमेंट में दूसरे पायदान पर है. कम्पनी लगातार अपनी गाड़ियों में अपडेट भी कर रही है. फ़रवरी में किये गए अपडेट के बाद दोनों ही इलेक्ट्रिक मॉडल्स में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा और बेहतर हुई है।
MG Comet Electric Car
MG Motors की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज करने वाली कार MG Comet Electric है. जो साइज में थोड़ी कम है. हालाँकि ये टेक्सी, ट्रेवल और मिडल क्लास फॅमिली के लिए एकदम बेस्ट कार है. ये कार फ़ास्ट चार्जिंग सुप्पोर्टस के साथ आती है. जो मात्र 3.5 घंटे में ही 100% तक चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 320 किलोमीटर तक का सफर करने की क्षमता रखती है।
MG Comet Electric Car Price
MG Comet EV एक मिड रेंज इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी अक्स शोरूम प्राइस मात्र 6,98,800 से शुरू होती है। जबकि ऑन रोड 7,29,346 तक इसकी कीमत पहुँचती है। इसमें 17.3 kWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया जाता है. जो E-मोटर के साथ 41.42 BHP पावर और 110 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है।
Car Modal | MG Comet EV |
Type | Electric |
Range | 320Km/Charge |
Price | 7,29,346 |
Top Speed | 101Km/H |
यह भी पढ़े : – Kia clavis SUV इस साल के अंत तक होगी लॉन्च – टेस्टिंग हुई शुरू यहां देखे डीटेल्स
MG ZS Electric Car
MG Motors की दूसरी इलेक्ट्रिक कार ZS EV है. ये भी फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आती है. इसकी अक्स शोरूम प्राइस 18 लाख रूपये से शुरू होती है. जबकि इसका टॉप मोडल 24 लाख रूपये की कीमत तक जाता है। ये एक 5 सीटर कार है. जो फॅमिली के नजरिये से काफी अच्छी है। आज के समय में बाजार में इसके 4 वेरियंट्स लिस्टेड है. जो एक्सक्लूसिव प्लस, एक्साइट प्रो, एग्जीक्यूटिव और इसेंस वेरियंट्स है।
Modal | MG ZS EV |
Type | Electric |
Range | 350Km/Charge |
Battery | 50.3kWH |
Price | 18L |
Top Speed | 175Km/H |
डीस्कलमेर : इस लेख में MG Motors के बढ़ती सेल्स की रिपोर्ट दी गई है. साथ ही साथ कम्पनी दो टॉप मोडल इलेक्ट्रिक कार्स MG Comet EV और ZS की प्राइस स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का ओवरव्यू भी किया है. हमने इस लेख को लिखते समय पूरी सावधानी रखी है. फिर भी इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर आप हमे सूचित करे। और लेख अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।