मित्सुबिसी ने अपने पजेरो स्पोर्ट का फेसलिफ्ट वर्जन अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो इस वक्त थाईलैंड ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में ग्राहकों की एक पॉप्युलर पसंद बन चुकी है।
पजेरो स्पोर्ट का यह दूसरा जेनरेशन अपडेट 2015 के बाद आया है इसमें आपको एक फ्रेश लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर देने का कंपनी का वादा है।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे मित्सुबिसी ने अपनी पजेरो स्पोर्ट जो कि उनकी, भारत में आखिरी गाड़ी थी को 2021 के बाद से बेचना बंद कर दिया है और भारत में अभी है कंपनी अपनी गाड़ियां नहीं बेचती है।
पजेरो स्पोर्ट फेसलिफ्ट का नया डिजाइन
पजेरो स्पोर्ट का 8 साल बाद फेसलिफ्ट अपडेट कंपनी ने दिया है मगर इसकी ओवरऑल ढांचे में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं मगर इसमें कुछ छोटी-छोटी जगह पर हल्के फुल्के बदलाव करके इसे एक नया और ताजा लुक दिया गया है जैसे कि इसमें आपको हेक्सागोनल फ्रंट ग्रील तथा रियर बंपर को री डिजाइन किया गया है एलइडी हेडलैंप को भी हल्का सा डिजाइन किया गया है तथा इस बार इसमें 18 इंच के ब्लैक कलर बोल दिए गए हैं साथ में छोटे-छोटे बदलाव इसके विभिन्न मिरर डोर हैंडल तथा रूप पर भी किए गए हैं।
पजेरो स्पोर्ट फेसलिफ्ट का इंटीरियर और फीचर्स
केबिन के अंदर बात करें तो पजेरो स्पोर्ट 2024 में आपको एक फ्रेश डुएल टोन ब्लैक बरगंडी थीम मिलता है जिसमें सीटों पर डायमंड पेटर्न, 8 इंच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और उतने ही आकर की फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.1 इंच एंटरटेनमेंट स्क्रीन पीछे वाले पैसेंजर के लिए, एयर प्यूरीफायर, पावर्ड टेल गेट, पावर एडजेस्टेबल फ्रंट सीट इत्यादि शामिल है।
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस अपडेट के साथ मित्सुबिशी ने पजेरो स्पोर्ट्स में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट टेक्नोलॉजी (ADAS) को अपने डायमंड शूट के साथ मिलते हुए कुछ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर जैसे क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलाइजन सिस्टम, मल्टी अराउंड मॉनिटर, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट चेतावनी तथा लेने चेंज एसिस्ट और 360 डिग्री कैमरा दिए हैं।
Feature | Specification |
---|---|
Engine | 2.4L MIVEC turbo diesel |
Transmission | 8-speed automatic |
Towing Capacity (braked) | 3.1 tonnes |
4WD Capability | Super Select 4WD-II system |
Fuel Consumption | Remarkably frugal fuel consumption |
Interior Luxuries | Leather seating for seven |
Headlights | High-output, long-lasting LEDs with auto dusk sensing headlights |
Safety | Trailer Stability Assist (TSA) and other safety features |
पजेरो स्पोर्ट फैसिलिटी का इंजन तथा परफॉर्मेंस
अब बात करते हैं इस नए पजेरो स्पोर्ट फेसलिफ्ट के इंजन की तो इसमें कंपनी ने एक 2.4 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया है और यह एक फोर व्हील ड्राइव suv है जो की 184 हॉर्सपावर तथा 430 nm का तोड़ उत्पन्न करती है और एक 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट है।
पजेरो स्पोर्ट फैसिलिटी की कीमत तथा भारत में वापसी
इस नई पजेरो स्पोर्ट फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय रुपए में लगभग 40 लाख होती है मगर जैसा कि हमने आपको बताया भारत में कंपनी ने 2021 में अपनी सेल्स को बंद कर दिया है और आने वाले कुछ सालों के अंदर कंपनी के वापस भारत आने की भी कोई आशंकाएं नजर नहीं आ रही है मगर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर का कड़ा प्रतिद्वंद्वी फोर्ड जल्द ही अपनी Ford एंडेवर के साथ भारत में वापसी करने जा रहा है।