Ford endeavour in India: फोर्ड कंपनी ने 2021 में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और गाड़ियां बेचना बंद कर दिया था मगर हाल ही में चेन्नई तमिलनाडु फोर्ड प्लांट के पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में फोर्ड एवरेस्ट के नाम से बिकने वाली एंडेवर को कमरे में कैद किया गया है और यह गाड़ी फोल्ड रेंजर ट्रक के साथ बहुत जल्द भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर को धूल चलने के लिए लॉन्च हो सकती है।
Ford endeavour भारत में लॉन्च और कीमत
हालांकि जैसा कि हमने आपको बताया फोर्ड एंडेवर तथा फोर्ड रेंजर ट्रक को स्पाई किया गया है मगर हालांकि कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से इन गाड़ियों को भारत में लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं हुई है मगर हाल ही में कंपनी ने अपने चेन्नई तमिलनाडु में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बेचने के लिए अंतिम समय पर बना कर दिया है और उसके बाद ही यह गाड़ियां Camera में कैद हुई है।
इसलिए पूरी आशंका है कि जल्द ही फोर्ड अपनी एंडेवर के साथ भारत में वापसी करेगा और इस गाड़ी की कीमत 55 से 60 लाख रुपए तक होने वाली है जो की टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन को कड़ा मुकाबला देगी।
New फोर्ड एंडेवर डिज़ाइन
यह नई जनरेशन फोर्ड एंडेवर जिसे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में एवरेस्ट के नाम से जाना जाता है को 2022 में बहुत ही ज्यादा बड़े अपडेट के साथ लांच किया गया था और यह गाड़ी अब पहले की तुलना में 146 mm चौड़ी हो चुकी है जो इसको एक बेहतरीन रोड प्रेजेंट देता है।
इस गाड़ी की लंबाई और ऊंचाई भी थोड़ी बहुत बड़ाई गई है साथ ही इसमें अब 2900 मिलीमीटर का व्हील बेस मिलता है जो कि इसके अंदर और अधिक जगह बनाता है।
यह फोर्ड एंडेवर पहले की तुलना में ज्यादा शार्प और स्क्वायड ऑफ आकार में आती है इसमें फ्रंट में आपको बड़ा ग्रिल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट और होराइजंटल बार के साथ एलइडी डीआरएल मिलते हैं।
टायर की बात करें तो इसके वेरिएंट के हिसाब से इसमें 17 इंच से लेकर 21 इंच तक के टायर मौजूद है और इसमें पीछे की तरफ L आकार का एलईडी टेल लाइट मिलता है।
Don’t Miss: Kia clavis SUV इस साल के अंत तक होगी लॉन्च
New फोर्ड एंडेवर फीचर्स और इंटिरियर
इस नई जनरेशन फोर्ड एंडेवर का इंटीरियर ध्यान से देखने पर अमेरिकन suv एफ 150 पिकअप ट्रक की तरह लगता है इसमें आपको नया डैशबोर्ड लेआउट नए स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल के अलावा एक 12 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वर्टिकली इंटीग्रेटेड किया गया है।
फोर्ड एंडेवर में आपको एप्पल कर प्ले एंड्राइड ऑटो, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटर और हीटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 12 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
सेफ्टी भी इस गाड़ी में आपको पूरी मिलेगी क्योंकि इसमें 9 एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल लेवल 2 अदास, प्री कोलाइजन एसिस्ट और इंटरसेक्शन एसिस्ट जैसे एडवांस्ड फीचर के साथ तथा यह गाड़ी ANCAP 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
फोर्ड एंडेवर इंजिन
ऑस्ट्रेलिया मार्केट में फोर्ड एंडेवर दो अलग-अलग इंजन विकल्प में मौजूद है जिसमें एक तीन लीटर v6 टर्बो डीजल इंजन अप 250 ps तथा 600 nm उत्पन्न करता है तथा एक 2 लीटर bi टर्बो डीजल इंजन जो की 210 ps तथा 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है मौजूद है।
यह गाड़ी रियर व्हील ड्राइव तथा फोर व्हील ड्राइव दोनों विकल्प में मौजूद है आप चाहे कोई सा भी वेरिएंट चुने यह है 10 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है और अब देखना यह है कि फोर्ड भारत में कौन सा इंजन विकल्प कि ट्रांसमिशन विकल्प के साथ में लॉन्च करेगा।