वर्तमान में ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टेस्ला और बिल्ड योर ड्रीम कंपनी की गाड़ियां धूम मचा रही है और भारत में टाटा अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच कर रहा है मगर अब यूरोपीय कंपनियां भी इस दौड़ में पीछे नहीं है।
Renault 5 EV लीक इमेजेस और लॉन्च date
और इसी दौड़ का हिस्सा बने और अपना मार्केट हासिल करने के लिए एक यूरोपियन कंपनी रेनॉल्ट अपनी रीनॉल्ट 5 इलेक्ट्रिक गाड़ी जो की एक हैचबैक होने वाली है को 26 फरवरी 2024 में जेनेवा मोटर शो पर डेब्यू किया था को जल्द ही भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरने जा रही है।
Renault 5 EV Design
Renault 5 EV की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इससे पहले इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की पेटेंट इमेज लीक हुई थी जिसमें इसका डिजाइन और प्रोपोर्शन देखा जा सकता था मगर इस बार तस्वीरों में सेट मेटल प्रोफाइलिंग टेक्सचर और लाइट इफेक्ट भी बॉडी पैनल पर दिख रहे हैं।
फिर एक ब्राइट येलो कलर रेनॉल्ट ने चुना है जो की बहुत अच्छा है उसके बाद में एक रेड लाइन एक पिलर से शुरू होकर चारों तरफ रियर स्पॉयलर से होती हुई दुसरे पिलर तक जाति है।
Renault 5 EV को 2021 कोसेप्ट कार के आधार पर डिज़ाइन किया गया है। ऐसी लगी गाड़ी का प्रोडक्शन वजन काफी हद तक इसकी कौन सी मॉडल की तरह ही लग रहा है यहां पर कंपनी की डिजाइन बहुत अच्छी है बोनट के नीचे मिडिल पर एक बड़ा रेनॉल्ट का लोगो है जिसमें की होरिजेंटल कट दिए गए हैं साथ ही सामने बुलेट की ऊपर ही चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है।
Renault 5 EV इंटीरियर ओर फिचर्स
Specifications | Features |
---|---|
Battery Capacity | 52 kWh |
Range | Up to 400 KM(on a single charge) |
Motor Placement | Front-mounted electric motor |
Design | Inspired by the classic Renault 5 |
Exterior | Bright yellow color, black graphic panel on the bonnet |
Interior | Modern cabin, toggle-style climate control, dual displays |
Safety | Not specified yet |
Release Date | Planned for 26 feb2024 |
गाड़ी के इंटीरियर में आपको एक yellow और ग्रे कलर का कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है साथ ही एक थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंपॉर्टेंट सिस्टम भी फुली डिजिटल है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन, गैयर सिलेक्ट बटन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्पोर्टी स्टार्ट स्टॉप बटन, ग्लासी स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि भी दिए गए हैं।
Renault 5 EV रेंज ओर परफोर्मेंस
Read More: “Jawan” एक्ट्रेस priya Mani Raj ने खरीदी ब्रांड New Mercedes Benz GLC
मैकेनिकल्स की बात करूं तो रीनॉल्ट 5 EV में CMF B EV प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जो की एक 52 किलो वाट आर की बैट्री पैक के साथ आता है जिसमे की WLTP क्लाइमेट 400 किलोमीटर की फुल चार्ज करने पर रेंज मिलती है। इसमें एक 135 bhp इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि इस 3.92 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक गाड़ी को पावर देता है।
Renault 5 EV Rivals
हालांकि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 26 फरवरी 2024 को ग्लोबल मार्केट में लांच होगी मगर इंडिया में इलेक्ट्रिक वाहनो की बढ़ते क्रेज को देखकर जल्द ही कंपनी इसे भी भारत में लॉन्च कर सकती है और इस गाड़ी का मुकाबला भारत में MG ZS EV, KIA EV 6 और BYD Atto 3 के साथ होगा।