Oppo F25 pro 5G की भारत में कीमत ओर जरूरी फीचर लॉन्च से पहले हुए लीक: लॉन्च 29 Feb को

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Oppo F25 pro 5G
---Advertisement---

ओप्पो का f25 प्रो 5G फोन फरवरी अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा और कुछ सूत्रों के मुताबिक इस फोन की चिपसेट, बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम डीटेल्स लॉन्च से पहले लीक हो गई है।

Oppo F25 pro 5G लॉन्च date and price

Oppo F25 pro 5G फोन 29 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया है और कंपनी ने इस अपकमिंग मोबाइल की कुछ फीचर्स पहले से ही कंफर्म कर दिए हैं और एक मुखबिर के ट्विटर पोस्ट से यह पता चला है कि यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+ 128 जीबी इसकी कीमत 22,999 रुपए और दूसरा 8GB + 256 जीबी जिसकी कीमत 24,999 होगी साथ ही उसने यह भी मेंशन किया है कि ग्राहक इस पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ले सकेंगे।

https://twitter.com/Sudhanshu1414/status/1760516254991888494?s=20

Oppo F25 pro 5G specification

Specification Details
Display 6.7-inch FHD+ OLED display with a 120Hz refresh rate, a 240Hz touch sampling rate and Panda glass protection
Processor MediaTek Dimensity 7050 chipset
RAM 8GB of LPDDR4x RAM
Storage 256GB UFS 3.1 storage
Battery 5,000mAh battery with 67W fast charging support
Rear Camera 64MP OmniVision OV64B primary camera, an 8MP ultra-wide angle lens, and a 2MP macro sensor
Front Camera 32MP Sony IMX615 front camera
Software Android 14-based ColorOS 14
Other Features IP65 rating, an in-display fingerprint scanner, and NFC support
Color Options Lava Red
Price Expected to be under Rs 30,000

Oppo F25 pro 5G processor

Oppo F25 pro 5G
Oppo F25 pro 5G

इस ट्विटर पोस्ट के माध्यम से यह भी पता चला है की Oppo F25 pro 5G स्मार्टफोन में मीडिया टेक dimensity 7050 SoC का चिपसेट होगा जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड UI पर काम करेगा।

Oppo F25 pro 5G Display 

Oppo F25 pro 5G स्मार्टफोन में एक फुल एचडी प्लस 10 बिट की 1100 नीड्स तक का ब्राइटनेस जेनरेट करने वाली डिस्पले मिलेंगी साथ ही उसी मुखबिर के मुताबिक स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर FPS जोड़ा गया है।

Read More: IQoo Neo 9 pro launched in India

ओप्पो कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है f25 pro 5G में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में ग्राहकों को ऑफर की जायेगी।

Oppo F25 pro 5G बैटरी ओर Camera 

ओप्पो f25 प्रो 5G में एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा जो की 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आएगा साथ में एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर भी दिया जाएगा फ्रंट कैमरा में 32 मेगापिक्सल का सेंसर कंपनी ओप्पो f25 प्रो 5G में देगी।

Oppo F25 pro 5G मैं एक 5000 mah की बैटरी दी जाएगी और इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन लिस्टिंग अमेजॉन पर दिखाई जा रहा है कि यह मोबाइल 67W की फास्ट चार्जर साथ ही ip65 सेटिंग के साथ में दस्त और वाटर रेसिस्टेंट होगा।

Leave a Comment