Revolt Electric Bike : दमदार फीचर्स और धांसू लुक के साथ रिवोल्ट की मचा रही धूम

By newspurofficial.com

Published On:

Follow Us
image : Revolt Electric Bike | Credit : Official Site
---Advertisement---

Revolt Electric Bike : ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसका कारण पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमते और भारी टैक्स दर है. इसकी को समाधान निकालने लिए वाहन निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रॉडकशन को बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते मार्केट में आये दिन कोई न कोई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो रही है. ऐसे ही आज हम आपको रिवोल्ट की दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी देंगे, जो इन दिनों इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में धूम मचा रही है।

Revolt Electric Bike

image : Revolt Electric Bike | Credit : Official Site
image : Revolt Electric Bike | Credit : Official Site

Revolt RV400 Electric Bike : अपने क्लासी स्पोर्टी लुक से अपने कस्टमर्स को आकर्षित करती है. दमदार फीचर्स और शानदार रेंज के कारण हर कोई इसे खरीदना चाहता है। इसकी साथ ही ये एक अफोर्डेबल प्राइस बाइक है. जो मिडल क्लास लोगों के लिए बहतरीन ऑप्शन है.

Revolt Electric Bike Features

Revolt RV400 Electric Bike के फीचर्स की बात करे तो इसमें राइडर को तीन राइडिंग मोड़ इको, स्पोर्ट और नार्मल दिए गए है। यह रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस बाइक है. जो स्लो डाउन के समय पावर कैप्चर करके अपनी रेंज को ओर बढ़ाने में सहायक है।

साथ ही इसमें कंप्लीट बाइक डायग्नोस्टिक, राइड स्टैटिस्टिक्स, नज़दीकी रिवॉल्ट स्विच स्टेशन की जानकारी उपलब्ध करने के लिए फीचर, बैटरी स्टेटस, रिमोट स्मार्ट सपोर्ट, जियो फ़ेंसिंग, बाइक लोकेटर, ओटीए अपडेट सपोर्ट, और रियल टाइम इंफ़ॉर्मेशन जैसे अनेको फीचर्स मौजूद है. जो राइडर को बेहतर अनुभव देते है।

ये भी देखे :- Ducati Streetfighter V4 भारत में हुई लॉन्च: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Revolt RV400 Electric Bike Smart Features

Revolt RV400 Electric Bike सबसे खास इसका एप्लीकेशन बनता है. जो अब तक की सभी बाइक में सबसे अलग और बेहतर फीचर्स माना जाता है. इस बाइक लिए कम्पनी ने स्पेसली MyRevolt नाम से एप्लीकेशन तैयार किया है. जिसके माध्यम से बाइक के कई फीचर्स को एप्लीकेशन के माध्यम से ही ऑपरेट कर सकते है. स्मार्टफोन के माध्यम से बाइक फीचर्स जियो-फ़ेंसिंग, बैटरी स्टेटस, बाइक डायग्नोस्टिक्स, और साउंड टाइप के साथ साथ ड्राइविंग और माइलेज हिस्ट्री भी मॉनिटर कर सकते है।

Revolt RV 400 Electric Bike Battery

Revolt RV 400 Electric Bike Battery की बात करे तो 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है. जो बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 80km तक की रेंज देती है। इसकी बैटरी को 0-75% तक चार्ज होने में केवल 3 घंटे का समय लगता है। कम्पनी ने कस्टमर्स का भरोसा मजबूत करने के लिए बाइक की बैटरी पर 5 साल या फिर 75 हज़ार किलोमीटर तक के सफर तक की वारंटी दी है।

Revolt Electric Bike Range and Top Speed

इस इलेक्ट्रिक बाइक की इको मोड़ में 150 किलोमीटर की रेंज और नार्मल मोड़ में 100 किलोमीटर जबकि स्पोर्ट्स मोड़ में 80 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज मिलती है. इसकी टॉप एंड हाई स्पीड की बात करे तो ये बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ने में सक्षम है.

Revolt RV400 Price in India

Revolt RV400 Price in India
Revolt RV400 Price in India

इसकी इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अक्स शोरूम 1.34 लाख रूपये है. जबकि इसके टॉप वेरियंट की अक्स शोरूम प्राइस 1.39 लाख रूपये तक जाती है। प्राइस की सटीक जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट अथवा अपने नजदीकी डीलर से भी संपर्क कर सकते है।

Revolt RV400 Overview 2024
Bike Name Revolt RV400
Type Electric Bike
Range 150km
Top Speed 85Km/Charge
Battery 3.24 kWh
Site CLICK HERE

डिस्कलमेर : इस लेख का उद्देश्य ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी को देश दुनिया तक प्रसारित करना है. इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार अथवा एफिलिएट नहीं किया गया है. अथवा आप अपने लिए बाइक का चुनाव करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है. अथव त्रुटि की जानकारी हमरी टीम तक पंहुचा सकते है। लेख अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में भी शेयर करे। धन्यवाद !

Leave a Comment