सैमसंग अपना एफ सीरीज वाला एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतरने जा रही है Samsung galaxy F15 5G एक बजट फ्रेंडली मगर पावरफुल स्मार्टफोन होगा।
Samsung galaxy F15 5G लॉन्च और कीमत
सैमसंग अपने इस नए 5G स्मार्टफोन को 4 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने जा रही है यह नया Samsung galaxy F15 5G स्मार्टफोन सैमसंग की गैलेक्सी a15 5G स्मार्टफोन का एक छोटा वर्जन होगा।
जिसकी कीमत 15,000 से कम होने के अनुमान लगाई जा रहे हैं क्योंकि दिसंबर पिछले साल जब गैलेक्सी a15 5G लांच हुआ था तो उसकी 8GB प्लस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपए थी।
Samsung galaxy F15 5G specification
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन में काफी सेगमेंट फर्स्ट फीचर जैसे की sAmoled स्क्रीन, 6000 mah बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Specification | Details |
---|---|
Launch Date | March 4, 2024 |
Price | Under Rs 15,000 |
Display | 6.6-inch Super AMOLED screen with Full HD+ resolution and a 90Hz refresh rate |
Processor | MediaTek Dimensity 6100+ SoC |
RAM | 6 GB |
Internal Memory | 128 GB |
Battery | 6000mAh, supports up to 25W fast charging (USB PD PPS) |
Rear Camera | Triple rear camera setup: 50MP primary camera, 13MP ultrawide camera, 2MP macro camera |
Front Camera | 16MP |
OS Updates | Up to 4 generations of Android updates |
Security Updates | 5 years of security updates |
Additional Features | Voice Focus eliminates background noise during calls |
Samsung Galaxy F15 5G processor
Samsung galaxy F15 5G स्मार्टफोन में octa core मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ SOc चिपसेट होगा जो कि आपका एक्सपीरियंस को काफी स्मूद और सरल बनाएगा और इस मोबाइल में आप मल्टी टास्किंग काफी आसानी से कर पाएंगे बिना किसी लेग और रुकावट।
Samsung galaxy F15 5G Display and colour
सैमसंग की इस नई 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एस एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी जो की 6.6 इंच की फुल एचडी रेजोल्यूशन स्क्रीन होगी और 90 HZ तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
सैमसंग अपने इस नहीं बजट स्मार्टफोन को तीन कलर विकल्प पर्पल, ब्लैक, और मिंट में मार्च 4, 2024 को दोपहर 12:00 बजे फ्लिपकार्ट पर लाइव लॉन्च करेगा।
Read More: Vivo Y100t launched: mediatek 8200 chipset, 5G कनेक्टिविटी
Samsung galaxy F15 5G बैटरी और कैमरा
इसे एक बजट स्मार्टफोन की बैटरी इस सेगमेंट में पहली 6000 mah वाली बैटरी होगी जो की एक बार पूरा चार्ज करने पर दो दिनों तक बिना रुकावट चल सकती है यह दो दिन तक चलने वाली बैटरी 125 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।
इसी के साथ सैमसंग ने यह भी वादा किया है कि इस मोबाइल में चार जेनरेशन तक एंड्रॉयड अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।
Samsung galaxy F15 5G मैं पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा सामने की तरफ बात करें तो इसमें एक 16 MP का सिंगल कैमरा होगा।