Skoda Kushaq Explorer  ने इंटरनेट पर मचाया बवाल – यहां जानें फीचर्स, कीमत और लॉन्च

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Skoda Kushaq Explorer
---Advertisement---

स्कोडा ने अपने फ्यूचर प्लांस को शेयर करने के साथ ही अपनी Skoda Kushaq Explorer कांसेप्ट को भी उजागर किया है जिसके बारे में आज हम आपको डिटेल में बताएंगे।

Skoda Kushaq Explorer कॉन्सेप्ट लॉन्च

कंपनी ने कुशक एक्सप्लोरर कॉन्सेप्ट मॉडल को matt ग्रीन शेड कलर में लॉन्च किया है जो की बहुत ही खूबसूरत लग रहा है साथ में गाड़ी पर ऑरेंज कलर में जगह-जगह पर इंसर्ट किया गया है जो कि इसे एक बेहतर लुक देता है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफीशियली इस गाड़ी के लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा है मगर कंपनी से जल्द भविष्य में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाएगी।

Skoda Kushaq Explorer Specs

Skoda Kushaq Explorer
Skoda Kushaq Explorer
Specification Value
Engine Type 1.5 TSI Petrol
Engine Displacement 1498 cc
Max Power 147.51 bhp @ 5000-6000 rpm
Max Torque 250 Nm @ 1600-3500 rpm
No. of Cylinders 4
Valves Per Cylinder 4
Transmission Type 7-Speed DSG Automatic
Drive Type Front-Wheel Drive (FWD)
Clutch Type Dry Double Clutch
Fuel Type Petrol
ARAI Mileage 18.6 kmpl
Boot Space 385 Litres
Fuel Tank Capacity 50 Litres
Ground Clearance (Unladen) 188 mm

Skoda Kushaq Explorer इंटीरियर and एक्सटीरियर

Skoda Kushaq Explorer
Skoda Kushaq Explorer

इस न्यू स्कोडा कुशक एक्सप्लोरर कांसेप्ट को matt ग्रीन शेड में कलर किया हुआ है साथ ही डोर क्लैडिंग पर ऑरेंज कलर इंसर्ट है इस गाड़ी में ऑल ब्लैक 16 इंच एलॉय व्हील मिलते हैं जो कि इसे एक मस्कुलर रोड प्रसेंस देगा इसके साथ ही इसमें रुफ माउंटेड करियर साथ ही छत पर एक एलइडी लाइट बार भी ऑफ रोडिंग वेरिएंट में दिया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो इस एक्सप्लोरर एडिशन में सब कुछ स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है बस हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। 

इस कॉन्सेप्ट में एक ऑल ब्लैक डैशबोर्ड मिलता है जिसमें की ग्रीन कलर इंसर्ट किया गया है जो की पूरी गाड़ी की एक ओवरऑल थीम भी है अगर आप बारीकी से नोटिस करेंगे तो आपको सीट पर ऑरेंज कलर की स्टिचिंग दिखेगी जो की एक शानदार कंट्रास्ट बनाने के अलावा प्रीमियम लुक देता है।

Read More: New महिन्द्रा थार desert एडिशन हुआ लॉन्च

Skoda Kushaq Explorer  फिचर्स

स्कोडा कुशक एक्सप्लोरर एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के फीचर्स की तुलना में कुछ अन्य फीचर जैसे की 360 डिग्री कैमरा, एक एयर प्यूरीफायर और हेड अप डिस्प्ले के साथ आएगी।

Skoda Kushaq Explorer इंजन और परफार्मेंस

अब बात करते हैं स्कोडा कुशक एक्सप्लोरर एडिशन के इंजन और पावर की इस गाड़ी में 1.5 लीटर TSI इंजन मिलता है जो की 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और साथ स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह इंजन 150ps की पावर जेनरेट करता है।

Skoda Kushaq Explorer की भारत में कीमत और राइवल्स 

Skoda Kushaq Explorer एडिशन की कीमत का अभी तकऑफीशियली एडिशन की कीमत का अभी तक ऑफीशियली कोई घोषणा नहीं हुई है मगर इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट की भारत में एक शोरूम कीमत 11.89 लाख से शुरू होकर 20.49 लाख तक जाती है।

इस कंपैक्ट suv का भारत में मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, किया सेल्टो, हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन टाइगन, होंडा एलीवेट जैसी गाड़ियों के साथ होता है।

Leave a Comment