Tata Tigor Electric Car EMI Plan : मात्र 2 लाख देकर ले आओ टाटा टैगोर ईवी अपने घर

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Tata Tigor Electric Car EMI Plan
---Advertisement---

Tata Tigor Electric Car EMI Plan : अक्सर लोग व्हीकल्स खरीदते समय EMI का विकल्प चुनते है. जिसमें कस्टमर व्हीकल की कीमत का कुछ हिस्सा कम्पनी को चुकाने के बाद बाकि का पैसा हर महीने किस्तों के माध्यम से चुकाता है। जिसका सबसे ज्यादा फायदा मिडल क्लास लोगों को होता है। कीमतें ज्यादा होने के कारण लोग एक साथ पूरी कीमत अदा नहीं कर पाते। इसलिए सभी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट को EMI विकल्प के साथ बेचती है। ऐसे ही टाटा की Tata Tigor Electric Car को मात्र 2 लाख रूपये के डाउन पेमेंट के साथ आप अपने घर ला सकते हो। बाकि की कीमत हर महीने किस्तों के माध्यम से चुकानी होगी।

Tata Tigor Electric Car EMI Plan
image : Tata Tigor Electric Car

आइये जानते है की Tata Tigor Electric Car EMI Plan से खरीदने के बाद हर महीने कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी। और साथ ही साथ इस कार के बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।

Tata Tigor Electric Car

Tata Tigor Electric Car देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार्स में से एक है। इस मॉडल के चार वेरियंट एक्सटी, एक्सई, एक्सजेड प्लस लग्जरी और एक्सजेड प्लस मौजूद है। जिनकी कीमतें 12.49 लाख (अक्स शोरूम) से शुरू होकर 13.75 लाख रूपये तक पहुँचती है। इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 26kw का दमदार बैटरी पैक लगाया है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 316 किलोमीटर तक का सफर आराम से तय किया जा सकता है।

Tata Tigor Electric Car Price In India

Tata Tigor Electric Car मिडल क्लास लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसकी शुरूआती कीमत 12.49 लाख (अक्स शोरूम) से शुरू होकर 13.75 लाख रूपये तक जाती है। ये कार अपने स्तर की सभी कार्स में काफी कम कीमत में मिल रही है।

Tata Tigor Electric Car

Tata Tigor Electric Car
image : Tata Tigor Electric Car | Credit Tata Motors

टाटा टैगोर इलेक्ट्रिक में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स देखने को मिलते है. जिसमे रेन-सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, मल्टी-मोड रीजेन, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, टायर पंचर रिपेयर किट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी- जेडकनेक्ट, और भी कई बेहतरीन फीचर्स इंटिग्रेड किये गए है। जो कस्टमर्स को कार की ओर आकर्षित करते है।

इसकी इंटीरियर काफी प्रीमियम फील देता है। जिसमे लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लैदरेट अपहोल्स्ट्री देखने को मिलता है।

Tata Tigor Electric Car Battery

रेंज की बात करे तो यह कार एक बार 100% चार्ज होने के बाद 315km तक की रेंज देती है. जबकि इसकी बैटरी को धुल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP67 रेट किया है। इसकी बैटरी की कपीसिटी 26किलोवाट है। जिसकी मोटर 75Ps का पावर और 170Nm तक का पीक टॉर्क उत्तपन करती है।

Tata Tigor EV Modals

कम्पनी ने इस कार को साल 2022 में इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में उतारा था. जिसको कस्टमर्स ने काफी अच्छा रेस्पॉन्ड दिया था. जिसके बाद कम्पनी ने इसके ओर भी चार मॉडल्स बाजार में पेश किये। जिनकी सूचि और कीमतें निचे दी गई है।

XE 12,49,000 रुपये
XT 12,99,000 रुपये
XZ+ 13,49,000 रुपये
XZ+ LUX 13,75,000 रुपये

इन कार्स को खरीदते समय फाइनेंस कराने के लिए कार के वेरियंट के आधार पर अलग अलग डाउन पेमेंट और EMI विकल्प दिए जा रहे है. जिनकी विस्तृत जानकारी निचे दी है. जो 5 साल के टर्म और 9% ब्याज के आधार पर लिखी गई है।

यह भी पढ़े : Citroen C3X भारत में होगी लॉन्च, टाटा Curvv को देगी टक्कर

Tata Tigor XE Electric Car EMI Plan

XE वेरियंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 13.14 लाख रूपये है. जिसको केवल 2 लाख रूपये डाउन पेमेंट के साथ EMI विकल्प से बाकि की कीमत चुकाते है तो 9% ब्याज के साथ आपको हर महीने 23,125 रूपये की EMI चुकानी होगी। कार का 5 साल का फाइनेंस कराने पर मूल कीमत से लगभग 2.73 लाख रूपये ब्याज के चलते अधिक चुकाने होंगे।

Tata Tigor EV XT EMI Plan

इसकी ऑन-रोड कीमत 13.65 लाख रूपये तक पहुँचती है। इसके लिए 2 लाख का डाउन पेमेंट करने के बाद महीने की 24,183 क़िस्त बनेगी। जो 5 साल के टर्म में 2.86 लाख रूपये ब्याज के साथ पूरी होगी।

Tata Tigor EV XZ Plus EMI Plan

Tata Tigor EV XZ Plus EMI Plan में कस्टमर को मंथली 25,242 रूपये की EMI चुकानी होगी। जो कार की मूल कीमत से लगभग 3 लाख रूपये अधिक होगी।

यह भी पढ़े : nissan Kicks: Creta को टक्कर देने लॉन्च हुई 2024 निसान किक्स SUV: मिलेंगे ADAS और 360⁰ जैसे एडवांस फीचर

डिस्कलमेर : इस लेख में टाटा टैगोर ईवी से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसमे कार का फाइनेंस कराने पर मासिक किस्त कितने रूपये की बनेगी और कार से जुडी विस्तृत जानकारी को कवर किया है. ध्यान रहे ये EMI प्लान समय के साथ बदलते रहते है. इसलिए अपने नजदीकी डीलर से पूछताझ अवश्य करे।

Leave a Comment