urban cruiser Taisor भारत में लांच
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर जिसका की लोगों को काफी दिनों से इंतजार था हाल ही में कंपनी ने उसकी लॉन्च डेट को भारत में अनाउंस कर दिया है आपको बताना चाहेंगे इस गाड़ी की ट्रेडमार्क पिछले साल अगस्त में भारत में फाइल हुई थी और कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा करी है कि तीन अप्रैल 2024 को इस भारत में डेब्यू किया जाएगा।
Specification | Details |
---|---|
Engine | 1.2L naturally aspirated and 1.0L Boosterjet petrol engines |
Max Power (1.2L) | 90 bhp with 113 Nm of torque |
Max Power (1.0L Boosterjet) | 100 bhp with 147 Nm of torque |
Transmission Options | Manual and AMT (only with Boosterjet variants) |
Fuel Efficiency (1.2L) | 21.79 km/l (MT) and 20.01 km/l (AMT) |
Fuel Efficiency (1.0L Boosterjet) | 21.5 km/l (MT) and 20.01 km/l (AMT) |
Features | HUD, 360-degree camera, 6-speaker sound system, colored MID, wireless charger, OTA updates, 9-inch touchscreen infotainment, voice assistance, and six airbags |
Expected Price Range | Rs 7.51 lakh to Rs 13.03 lakh (ex-showroom) |
urban cruiser Taisor में क्या है खास
जैसा कि आप जानते ही है तो यह उठाओ और मारुति अपने बहुत सारे वहां एक दूसरे से साझा करते हैं और यह नहीं अर्बन क्रूजर टैसर भी मारुति सुजुकी fronx का एक रिबेज्ड मॉडल होने वाला है।
हालांकि हमें इस गाड़ी में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स में बदलाव जरूर देखेंगे जैसा कि हमने बलेनो ग्लैंजा के वक्त देखा था अगर कुछ अनुमानित अपडेट की बात करें तो इसमें एक नया बंपर, रिवाइज्ड हेडलैंप क्लस्टर, नया LED डे टाइम रनिंग लैंप, एलॉय व्हील, टेल लैंप और रिवाइज रियर बंपर हो सकता है।
मगर यह बदलाव सिर्फ सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट पर ही किए जाएंगे इस गाडी का हार्डकोर ढांचा बिल्कुल भी नहीं बदलने वाला है केबिन के अंदर बात करें तो इस मई अर्बन क्रूजर taisor में आपको डैशबोर्ड काफी हद तक fronx से सिमिलर देखने को मिलेगा मगर इसमें कुछ नए कलर और ट्रिम मटेरियल जोड़े जाएंगे।
urban cruiser Taisor की इंजिन specs
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस अर्बन क्रूजर taisor में fronx में मौजूद इंजन ही दिया जाएगा जो की 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर बूस्टर जेट टर्बो पेट्रोल के साथ आती है मगर आपकी जानकारी के लिए बताए जाएंगे fronx गाड़ी के 80% खरीददार सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को ही चुनते हैं।
इस गाड़ी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगभग 100 हॉर्सपावर 5500 आरपीएम पर तथा 148 न्यूटन मीटर टॉर्क 2000 से 4500 आरपीएम पर उत्पन्न करता है इस गाड़ी में आपको ARAI माइलेज 20.01 दिया जाता है जो की 37 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है।
urban cruiser Taisor का भारत में मुकाबला और कीमत
urban cruiser Taisor की कीमत भारत में मारुति सुजुकी fronx से एक प्रीमियम अमाउंट होने वाली है मारुति fronx की वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 7.51 लाख से शुरू होकर 13.04 लाख तक जाती है।
ऑटो एक्सप्रेस के मुताबिक इस नहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8 लाख से शुरू होगी।
और यह गाड़ी भारत के सबसे कॉम्पिटेटिव मार्केट में एंट्री लगी और इसका सीधा ही मुकाबला टाटा नेक्सों, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा xuv300 तथा मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ होगा।