TVS Raider 125 ने बेच डाले 7 लाख यूनिट, जानें खास फिचर्स, कीमत ओर माइलेज

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
TVS Raider 125
---Advertisement---

TVS Raider 125 7 लाख यूनिट माइलस्टोन

125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में TVS Raider 125 ने अपनी बेहतरीन जगह बनाई है और यह है टीवीएस कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है जिसने हाल ही में 7 लाख यूनिट बेचकर एक नया माइलस्टोन हासिल किया है।

टीवीएस कंपनी ने जनवरी 2024 के अंत तक सिर्फ 2 साल और 6 महीने में 7,14,484 यूनिट पूरे भारतवर्ष में बेची है।

फाइनेंशियल ईयर 2024 में राइडर 125 ने साल 10 साल 124% की ग्रोथ करके 3,98,354 यूनिट बेचकर बड़े-बड़े दिग्गज मोटरसाइकिल कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 price in India 2024

TVS Raider 125 कि भारत में कीमत 97,054 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 106,573 रुपए एक्स शोरूम है।

TVS Raider 125 Specification

Specification Feature
Engine Air & Oil cooled single cylinder, SI
Piston displacement 124.8 cc
Max power 8.37kW @ 7500 rpm
Max torque 11.2 Nm @ 6000 rpm
No of gears 5 speed
Overall length 2070 mm
Overall height 1028 mm
Overall width 785 mm
Wheel base 1326 mm
Ground clearance 180 mm (unladen)
Kerb weight 123 kg
Front Suspension Telescopic
Rear Suspension Monoshock, 5 step adj, Gas charged
Front Tyre 80/100 – 17 Tubeless, 46P
Rear Tyre 100/90 – 17 Tubeless, 55P
Front Brakes Disc- 240, Drum -130
Rear Brakes Drum, 130 SYNCRO SBT
Tail lamp LED
Headlamp LED
Battery type & Spec MF battery, 12V 4 Ah
Fuel tank 10 litre
Mileage 67 km/l
Seat height 780 mm
Connected Technology TVS SmartXonnect powered by TVS Connect app

TVS Raider 125 Design

TVS Raider 125 मुख्य रूप से जवान खरीदारों में अपने इस पार्टी लुक और मनचाहे फीचर्स के कारण इतनी ज्यादा पॉपुलर हुई है।

डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको मस्कुलर टैंक, स्नैग हेडलाइट, मिनिमलिस्ट टेल लैंप, स्प्लिट सीट मोटरसाइकिल के एसथेटिक को एक बेहतरीन और लाजवाब लुक देते हैं और इसे युवाओं की पहली पसंद बने का अवसर भी मिलता है।

स्टाइल एलिमेंट की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट,बॉडी कलर हेडलाइट कॉल, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, स्प्लिट स्टाइल सैंडल, अल्युमिनियम ग्रैब रेल और एक इंजन कॉल शामिल है साथ ही यह 125 सीसी वाली स्पोर्टी मोटरसाइकिल चार कलर विकल्प स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विक्ड ब्लैक और फेरी येलो में उपलब्ध है।

Read More: Urvashi Rautela Car Collection 2024: 30-year-old actress owns these 5 luxury Cars

TVS Raider 125 Features

टीवीएस कंपनी ने राइडर 125 को लगातार टेक्नोलॉजी के मामले में अपग्रेड किया है अक्टूबर 2022 में पहली बार कंपनी ने मोटरसाइकिल में एक 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर निकला था जो कि कई स्मार्ट फीचर्स जैसे नोटिफिकेशन अलर्ट, वेदर फोरकास्ट, टर्न बाय टर्न और नेवीगेशन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है।

इन सब के अलावा इस 125cc वाली स्पोर्टी मोटरसाइकिल में आइडियल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम, दो राइडिंग मोड और अंडर सीट स्टोरेज भी मिलता है।

TVS Raider 125 इंजिन और माइलेज

TVS Raider 125 के सभी वेरिएंट में एक 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड 3 वाल्व इंजन प्रयोग में लिया गया है जो की 7500 आरपीएम पर 11.2 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 nm का अधिकतम टॉर्क का उत्पन्न करता है।

यह इंजन एक पांच स्पीड गियर ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है कंपनी का दावा है कि raider 125, 0 से 60 kmph की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 99 kmph है।

TVS Raider 125 Rivals

TVS Raider 125 ने भारत की 125cc सेगमेंट में अपनी एक खास जगह बनाई है मगर इस मोटरसाइकिल का मुकाबला बजाज पल्सर 125, होंडा sp 125 के साथ साथ हाल में launched हीरो एक्सट्रीम 125 से भी होता है।

Leave a Comment