Vinfast klara S electric scooter का पेटेंट भारत किया फाइल: 198 Km की रेंज

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Vinfast Klara S
---Advertisement---

वियतनाम की कंपनी Vinfast ने तमिलनाडु में अपनी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट भारत में फाइल कर दिया है।

Vinfast Klara S पेटेंट और मैन्युफैक्चरिंग

विन फास्ट वियतनाम की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो की दुनिया भर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मशहूर है और हाल ही में 25 फरवरी 2024 को कंपनी ने भारत के तमिलनाडु में अपना पहला 400 एकड़ का इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर दिया है।

और अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के तुरंत बाद ही कंपनी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Klara s का पेटेंट भी भारत में फाइल किया है इससे साफ होता है कि कंपनी भारतीय मार्केट को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सुक और सीरियस है।

कंपनी अपनी इस 400 acre वाले इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अगले 5 साल में 4000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करके भारत में 3500 लोगों को रोजगार देगी।

Vinfast Klara S स्पेसिफिकेशन

Specification Details
Top Speed 78 km/h (similar to TVS iQube) 
Battery Type LFP (Lithium Iron Phosphate) with a capacity of 3.5 kWh
Range 194 km with a 65 kg rider at a steady 30 km/h 
Weight 122 kg (despite the heavier LFP battery) 
Wheel Size 14-inch front wheel
Brakes Front and rear disc brakes
Boot Size 23 liters
Seat Height 760 mm (low seat height) 

Vinfast Klara S Features

Vinfast Klara S
Vinfast Klara S

Vinfast Klara S कंपनी का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि वियतनाम में काफी अच्छी तरीके कैसे ग्राहकों की जरूरत को पूरा कर रहा है।

Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिजिटल डिसप्ले मिलती है जिसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ कंपनी के एप्लीकेशन से कंट्रोल और मैनेज कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 23 लीटर का बूट स्पेस सभी एलइडी लाइट 125 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं।

Vinfast Klara S रेंज और बैट्री

Vinfast Klara S मैं लिथियम आयन बैट्री की जगह पर एक 3.5KWh की LFP बैटरी उपयोग में हुई है जो की मोटर की पावर को बढ़ाती है कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 78 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकता रफ्तार से दौड़ सकता है और एक बार पूरा चार्ज करने पर 194 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Read More: TVS Raider 125 ने बेच डाले 7 लाख यूनिट, जानें खास फिचर्स, कीमत ओर माइलेज

आमतौर पर LFP बैटरी लिथियम आयन बैट्री की तुलना में काफी भारी होती है मगर फिर भी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वेट सिर्फ 112 kg रखा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरा चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेता है।

Vinfast Klara S कीमत और प्रतिद्वंद्वी 

Vinfast Klara S कंपनी का एक प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी वियतनाम में कीमत लगभग 1,18,000 भारतीय रुपए है मगर आप देखना यह है कि कंपनी से भारत में कितनी कीमत पर लॉन्च करेगी भारत में लांच होने पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला के S1 प्रो, TVS आइक्यूब और ather 450x के साथ होगा।

Leave a Comment