Vinfast VF3 Micro EV SUV का भारत में हुआ पेटेंट – छोटू Ev, 200km रेंज तथा 5 सीटर

By newspurofficial.com

Updated On:

Follow Us
Vinfast VF3
---Advertisement---

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विन्फास्ट ने कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु में अपना 600 एकड़ का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया था और उसके बाद कंपनी ने अपनी माइक्रो इलेक्ट्रिक suvVinfast VF3 के लिए भारत में डिजाइन पेटेंट फाइल कर दिया है।

Vinfast VF3 का भारत में पैटेंट

वियतनाम की इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी जड़े जमाने के लिए तमिलनाडु में एक 4000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट के साथ 1.5 लाख प्रति वर्ष यूनिट कैपेसिटी वाला अब मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर दिया है और अब भारत के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट पर कड़ी नजर बनी हुई है।

Vinfast VF3
Vinfast VF3

विन्फास्त कंपनी अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को 2025 तक भारत की बाजारों में ग्राहकों के लिए अवेलेबल करवाएगी VF 3 इलेक्ट्रिक हैचबैक का पेटेंट कंपनी ने ऑलरेडी फाइल कर दिया है इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में Vf7 और vf9 जैसी सब कंपैक्ट और कंपैक्ट एसयूवीएस भी शामिल है।

Vinfast VF3 एक्सटीरियर

https://youtu.be/qbkd6JOm7Uk

Vinfast VF3 एक 3.2 मीटर से भी कम लंबाई वाली कंपैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है जिसमें की आपको spaciaous केबिन 500 लीटर बूट स्पेस के साथ मिलेगा।

यह गाड़ी पूरी तरह से प्रैक्टिकल और मिनिमलिस्टिक होने वाली है जो कि भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।

एक्सटीरियर फीचर में आपको एक स्लीक क्लोज्ड अप ग्रिल, एलइडी हेडलैंप, स्क्वायर्ड ऑफ ORVMs, एलईडी टेल लैंप्स, क्लैड्डिंग ऑन बंपर तथा क्रोम फिनिश्ड लोगों मिलता है।

Vinfast VF3 इंटीरियर

Vinfast VF3

Vinfast VF3 के इंटीरियर और केबिन की बात करें तो इसमें आपको एक पांच पैसेंजर बैठने की खुली जगह मिलती है साथ ही एक 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एडवांस  10 इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन जो की एंड्राइड ऑटो एप्पल कर प्ले के साथ आता है।

इनके साथ ही आपको सेकेंड रो की seat पूरी तरह से फोल्डेबल हो सकती है साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल ओर ड्यूल एयरबैग भी गाड़ी में मिलते हैं।

Vinfast VF3 बैटरी पैक और परफॉर्मेस

Vinfast VF3 आपको दो ट्रिम eco और plus मिलेंगे हालांकि भारतीय मॉडल के लिए अभी तक स्पेसिफिक डिटेल जारी होना बाकी है मगर इसका ग्लोबल वेरिएंट 201 किलोमीटर की रेंज फुल चार्ज करने में देने में सक्षम है।

यह गाड़ी एक एंट्री लेवल माइक्रो सव होने वाली है जो कि भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में तबाही लाने का दम रखती है।

Read More: Byd Seal electric sedan, 5 मार्च को भारत में होगी लॉन्च

Vinfast VF3 का अनुमानित लॉन्च और कीमत 

हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे नहीं माइक्रोइलेक्ट्रिक गाड़ी का पेटेंट डिजाइन भारत में फाइल किया है मगर कंपनी के मुताबिक 2025 तक वह अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप को भारत में उतर चुकी होगी जो कि उनके हाल ही में स्थापित इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से संभव होगा जहां पर कंपनी 3500 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करने वाली है।

हालांकि Vinfast की हयह माइक्रो इलेक्ट्रिक suv कंपनी की भारत में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है जो कि टाटा की टियागो ev और MG की comet EV के समान होगी और इसकी कीमत का अनुमान 6-9 लाख रुपए के बीच होने का लगाया जा रहा है।

Leave a Comment