Vivo चाइनीस फोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपने दो स्मार्टफोन Vivo V30, ViVo V30 Pro भारत में लॉन्च करने वाली है।
Vivo V30, ViVo V30 Pro Launch Date and price in India
वीवो कंपनी के मुताबिक वो v30 सीरीज जल्द ही भारत में लांच होगी कंपनी की वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज पर वो v30 और वो v30 प्रो के अराइवल के बारे में जानकारी मिल रही है।
हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी घोषणा नहीं है मगर वो v30 सीरीज 28 फरवरी को थाईलैंड में लांच होगी कीमत की बात करें तो यह एक प्रीमियम सेगमेंट वाला स्मार्टफोन होगा।
Vivo V30, ViVo V30 Pro specification
हालांकि अभी तक ऑफीशियली वीवो कंपनी की तरफ से स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर मौजूदा जानकारी के मुताबिक आपको नीचे एक लिस्ट दी गई है।
Specification | Details |
---|---|
Launch Date | February 2024 |
Display | 6.78-inch AMOLED, 1260 x 2800 pixels, HDR10+, 120Hz, 1200 nits (HBM), 2800 nits (peak) |
Processor | Snapdragon 7 Gen 3 |
RAM | 8/12 GB |
Internal Memory | 256/512 GB |
Battery | 5000mAh, 80W wired |
Rear Camera | Triple: 50MP primary camera, 50MP ultrawide camera, 2MP macro camera |
Front Camera | 50MP |
Operating System | Android 14, Funtouch 14 |
Additional Features | Zeiss-tuned cameras, Aura light features |
Color Options | अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक |
Vivo V30, ViVo V30 Pro Display and डिजाइन
वीवो कंपनी ने यह ऑफीशियली घोषणा कर दी है कि वो v30 और 20 प्रो में एक 3D कर्व्ड 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी जो की 120 हज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
इस नई v30 सीरीज की डिजाइन काफी ज्यादा स्लीक, स्लिम और एक्सपीरियंस रिच कंपनी ने बनाई है।
वीवो कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर या कंफर्म कर दिया है कि यह नया v30 सीरीज वाले मोबाइल फोन तीन कलर विकल्प अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक के अंदर भारत में उपलब्ध करवाई जाएंगे।
Read More: Samsung galaxy F15 5G, 4 March को भारत में लॉन्च के लिए तैयार
Vivo V30, ViVo V30 Pro Camera
ऑफीशियली कैमरे को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं है मगर वेबसाइट पर शो हो रही डेमो के मुताबिक इस मोबाइल का कैमरा बहुत ही अत्याधुनिक और बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम होगा कुछ मुखबिर से यह भी पता चला है कि इसमें एक 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
साथ ही इस वो v20 सीरीज में एक Aura लाइट फीचर के साथ Zeiss टोन कैमरा मिलेगा।
हमारे हनुमान की मुताबिक इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 MP का माइक्रो कैमरा होगा।
Vivo V30, ViVo V30 Pro processor and battery
लैंडिंग पेज पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस नहीं विधि से सीरीज स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी होगी जो की 80w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कुछ लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक कंपनी वो v30 प्रो को पिछले साल दिसंबर में चीन में लांच हुई vivo s18 प्रो को री ब्रांड करके ग्लोबल मार्केट में उतरेगी हालांकि v30 सीरीज में प्रोसेसर अभी तक उजागर नहीं हुआ है मगर चाइनीस vivo s18 प्रो में कंपनी ने मीडिया टेक dimensity 9200+ चिपसेट दिया था