Vivo Y100t कंपनी का लेटेस्ट y सीरीज स्मार्टफोन है जो की तीन कलर विकल्प और एंड्रॉयड 13 के साथ में आता है शुक्रवार को इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है।
Vivo Y100t price in India
Vivo Y100t ने कंपनी ने को तीन स्टोरेज वेरिएंट में चीन में लॉन्च किया है जिनमें 8GB +256 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 17,560 रुपए वही 12 जीबी +256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 19,310 तथा 12 जीबी +512gb स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग इंडियन रुपीस में 21,660 बनती है।
यह नया Y सीरीज का लेटेस्ट स्माटफोन वीवो कंपनी ने माउंटेन ग्रीन, मून शैडो ब्लैक और स्नो वाइट कलर विकल्पों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया है जिसकी सेल फरवरी 28 को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर live हो जाएगी।
Vivo Y100t स्पेसिफिकेशन
Specification | Details |
Display | 6.64 inches, 1080 x 2388 pixels, IPS LCD, 120Hz |
Camera | Dual 64 MP (wide) + 2 MP (depth), Front Camera: 16 MP |
RAM | 8/12 GB |
Storage | 256GB/512GB, No card slot |
OS | Android 13, OriginOS 3 |
Chipset | MediaTek Dimensity 8200 |
Battery | 5000 mAh, non-removable, 120W wired |
Dimensions | 164.6 x 75.8 x 8.8 mm |
Weight | 200 g |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Connectivity | 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, USB Type-C 2.0 |
Audio | Loudspeaker, 3.5mm jack |
Sensors | Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass1 |
Colors | Black, Blue, Silver |
Read More: Realme Narzo 70 pro 5G smartphone launch confirmed
Vivo Y100t Processor
Vivo Y100t में मीडियाटेक की तरफ से आने वाला 4nm वाला Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है जो की एक रोजमर्रा उपयोग और नॉर्मल गेमिंग के लिए सफिशिएंट प्रॉसेसर है।
Vivo Y100t Display and camera
Vivo Y100t में एक 6.64 इंच की एलसीडी स्क्रीन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आती है जो कि एंड्रायड 13 पर चलेगी कैमरे की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर दिया गया है साथ ही फ्रंट में इसके एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल कैमरा भी मिलता है।
Vivo Y100t बैटरी
Vivo कंपनी की y सीरीज का यह नया 5G स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आता है इसमें एक 5000 mah की बैटरी का उपयोग किया गया है जो की 120 वोट सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इस स्मार्टफोन का वजन मात्र 200 ग्राम है।
Verdict
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो Vivo Y100t में 5G ,4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।
साथ ही इसमें एक 3.5 mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है जो कि आजकल स्मार्टफोन में गायब होता हुआ नजर आ रहा है।
ओवरऑल कंक्लुजन पर आए तो यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है जो कि जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की आशंका है।